By: एजेंसी | Updated at : 15 Dec 2018 11:28 PM (IST)
नई दिल्ली: अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा को बॉलीवुड में किसी ऊंचाई पर पहुंचने या कुछ भी बनने की कोई जल्दी नहीं है और उनका कहना है कि वह अच्छे काम के लिए 'अच्छे लोगों' के साथ मिलकर काम करने पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं. सान्या ने 'दंगल' के साथ फिल्मों में अपनी शुरुआत की थी और उसके बाद वह 'पटाखा' और सुपरहिट फिल्म 'बधाई हो' में दिखाई दीं.
सान्या ने बताया, "मैं वास्तव में अपना सपना जी रही हूं. जब मैं बच्ची थी, तो अक्सर शीशे के सामने ऐसा किया करती थी, और जब मैंने कैमरे के सामने वही किया तो मुझे वास्तव में अविश्वसनीय सा महसूस हुआ. मैं वास्तव में अपना सपना जी रही हूं और मैं बस इसका मजा लेना चाहती हूं."
उन्होंने कहा, "मुझे कहीं भी पहुंचने या कुछ भी बनने की जल्दी नहीं है इसलिए मैं केवल अच्छे लोगों के साथ अच्छा काम करना चाहती हूं."
एक के बाद एक सफल फिल्मों में काम करने वाली सान्या अपनी जीत की लय को जारी रखने के लिए दबाव नहीं ले रही हैं. वह अब 'फोटोग्राफ' में दिखाई देंगी.
अभिनेत्री ने कहा, "मुझ पर कोई दबाव नहीं है. मुझे बहुत खुशी है कि मैं एक अभिनेत्री हूं और इस तरह की शानदार फिल्मों में मैंने काम किया. मैं ऐसे ही अच्छे लोगों के साथ कर रही हूं. मुझ पर कोई दबाव नहीं है. मुझे सेट पर रहना पसंद है और मुझे एक अभिनेत्री रहना पसंद है."
उन्होंने कहा, "मैं हमेशा से यही करना चाहती थी और अगर मैं खुद पर दबाव डालूंगी तो मैं एक अभिनेत्री या अपने सपने को जीने के सफर का मजा नहीं ले पाऊंगी. इसलिए मुझ पर कोई दबाव नहीं है और मुझे वास्तव में खुशी है कि 'बधाई हो' को इतना पसंद किया जा रहा है."
‘जुम्मा चुम्मा’ फेम किमी काटकर अब कहां हैं? बिग बी-गोविंदा संग हिट देने वाली एक्ट्रेस गोवा में जी रही हैं गुमनाम जिंदगी
धुंआधार कमाई के बावजूद सनी देओल और सलमान का ये रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई 'धुरंधर'
झाड़ू-पोछा करने वाली बनना चाहती थीं ये बच्ची, आज है 600 करोड़ की मालकिन, पहचाना?
किसी की उड़ी नींद, कोई जाग कर बिता रही पूरी रात, मां बनने के बाद कैटरीना, परिणीति चोपड़ा और कियारा का ऐसा हो गया है हाल
January 2026 Theatre Release: साल का पहला महीना होगा धमाकेदार, बड़े पर्दे पर रिलीज हो रहीं 6 बड़ी फिल्में, लिस्ट में सनी देओल की 'बॉर्डर 2' भी है शामिल
अमित शाह के बयान पर भड़कीं प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रियंका का किया समर्थन, कहा- ये सरकार चुनाव...
'उनका वापस जाना शर्मनाक', नागरिकता की बात कर भारतीयों को लेकर ट्रंप ने ये क्या कह डाला
टी20 इंटरनेशनल में गिल से बेहतर संजू का रिकॉर्ड, फिर भी सैमसन बाहर क्यों?
गौरव खन्ना पर फरहाना भट्ट के कमेंट से खफा हैं बिग बॉस 19 विनर के पिता, बोले- 'मैं होता तो थप्पड़ मार देता'