By: एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | Updated at : 13 Aug 2016 06:09 AM (IST)
नई दिल्ली: इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर दो बड़े स्टार्स की दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई है. एक बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म 'रूस्तम' है तो दूसरी है रितिक रोशन की फिल्म 'मोहनजोदारो'. जहां 'रूस्तम' को समीक्षकों ने देखने लायक बताया है तो वहीं 'मोहनजोदारो' की खूब आलोचना हो रही है. अब आपको कन्फ्यूज होने की जरूरत नहीं है, यहां हम आपको बता रहे हैं कि मोहनजोदारो के बारे में समीक्षकों ने क्या लिखा है-
दैनिक जागरण में इस फिल्म को तीन स्टार देते हुए अजय ब्रहमात्ज लिखते हैं, 'आशुतोष गोवारीकर के पास ठोस कहानी नहीं है. फिल्म में ढेर सारी घटनाएं और गतिविधियां हैं. कदाचित यह उनका रक्षात्मक शिल्प है. वे उन घटपाओं और गतिविधियों की विशद कल्पना करते हैं. फिल्म के क्लाइमेक्स में वीएफएक्स और सीजी प्रभाव से रोमांचक प्रभाव पैदा होता है. सब कुछ विशाल और काल्पनिक होने के साथ बड़े पैमाने पर है. इस स्केल पर हिंदी में कम फिल्में बनती हैं. पिछले साल ‘बाहुबली’ आई थी. संजय लीला भंसाली की फिल्मों में भी ऐसी भव्यता रहती है. आशुतोष गोवारीकर की यह खूबी तो है ही कि वे बड़ा सोचते हैं. यहां भी वे बड़ी सोच के साथ मौजूद हैं. कमी है तो कहानी की. अगर वे कहानी के साथ प्रागैतिहासिक काल को जोड़ पाते तो फिल्म और रोचक हो जाती. यह भी लिखा जा सकता है कि ‘मोहेंजो दारो’ में आज के तौर-तरीकों को प्रागैतिहासिक काल में जड़ दिया गया है.'
हिंदुस्तान में इस फिल्म को 2.5 स्टार देते हुए विशाल ठाकुर लिखते हैं, 'इस फिल्म में जिस तरह की सहज भाषा के साथ कहानी को बयां किया गया है, उतनी सहजता से उसे फिल्म में नहीं दिखाया गया है. दरअसल गोवारिकर ने हिन्दी के उन शब्दों का प्रयोग किया है, जो उस समय बोले जाते थे, इसलिए फिल्म देखते समय कई बातें आपको अटपटी-सी लग सकती है. या कहिये आज के दौर में थोड़ी-सी अव्यवाहरिक लग सकती हैं. स्टारकास्ट के नाम पर केवल रितिक ही हैं, जो आकर्षित कर पाते हैं. कबीर बेदी काफी लंबे समय से कुछ नया नहीं कर पा रहे हैं. माहम के रोल के लिए किसी और को भी लिया जा सकता था.
विशाल आगे बताते हैं, 'ये फिल्म सिर्फ और सिर्फ अपने कान्सेप्ट की वजह से आकर्षित करती है. ये देखना रोचक लगता है कि लोग घोड़े को देख कर क्यों हैरान हुए. तब मुद्रा नहीं चलती थी. चीजों की खरीद-फरोख्त चीजों के अदले-बदले से होती थी. ग्रामीणों ने जब एक मंजिला-दुमंजिला मकान देखे तो वो हौरान क्यों हुए. ऐसी कई बातें हैं, जो फिल्म में आकर्षित भी करती हैं और बांधे भी रखती है. लेकिन इसी क्रम में कई और बातें भी हैं, जो अखरती हैं. स्पेशल इफेक्ट्स और वीएफएक्स इनमें से एक है.

एनडीटीवी की वेबसाइट पर प्रशांत सिसौदिया इस फिल्म की समीक्षा करते हुए लिखते हैं, 'फ़िल्म की कहानी पुरानी है क्योंकि इसमें बरसों से चला आ रहा हिंदी फ़िल्मों का पुराना नुस्ख़ा है जिसका नाम है बदला और प्रेम. इस कहानी में कहने को नया कुछ नहीं है. निर्देशक ने जिस कहानी को अपनी कल्पनाओं का जामा पहनाकर मोहेंजो दारो में रखा है उसे दर्शक कई बार देख चुके हैं. आशुतोष गोवारिकर की मानें तो उन्होंने मोहेंजो दारो के लोगों के हुलिए से लेकर उनके पहनावे पर काफी रिसर्च की है. सभ्यता खत्म होने की सच्चाई के तह तक जाने का दावा भी किया गया. पर फ़िल्म सिर्फ़ कॉस्ट्यूम, स्टारकास्ट या सेट्स के बूते नहीं चलती, उसके लिए एक अच्छी कहानी ज़रूरी है और वही 'मोहेंजो दारो' से गायब है. फ़िल्म की स्क्रिप्ट कमज़ोर है. फ़िल्म की भाषा क़िरदारों पर फ़िट नहीं बैठती और क़िरदारों के मुंह से नकली लगती है. फ़िल्म के गानों पर जब ऋतिक रोशन आज के मॉडर्न स्टेप्स करते नज़र आते हैं जो ये हजम नहीं होता.'
किसी एक की समीक्षा देखकर या पढ़कर आप फिल्म के अच्छे या बुरे होने का अंदाजा नहीं लगा पाते लेकिन यहां हमने आपको तीन बड़े समीक्षकों की समीक्षा को बता दिया है. ये फिल्म देखने लायक है या नहीं ये आप खुद सोचें.
1100 Cr कमाकर भी धुरंधर को हुआ करोड़ों का बॉक्स ऑफिस लॉस, डिस्ट्रिब्यूर ने बताई वजह
तारा सुतारिया और एपी ढिल्लों को साथ में देखकर कैसा था वीर पहाड़िया का रिएक्शन, ओरी ने शेयर किया रियल वीडियो
2026 में इस आदत को अलविदा कहेंगे अजय देवगन, ‘आदतों का होगा वध’ ट्रेंड में हुए शामिल
2026 Movie Release: 2026 में धमाका करेंगी साउथ और बॉलीवुड की कई मच अवेटेड फिल्में, जनवरी से दिसंबर तक रिलीज होने वाली मूवीज की पूरी लिस्ट है यहां
Romantic Films In 2026: यश की 'टॉक्सिक' से कार्तिक की 'तू मेरी जिंदगी है' तक, साल 2026 में बॉक्स ऑफिस पर आग लगाएंगी ये रोमांटिक फिल्में
अभिनेत्री नुसरत भरूचा के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन पर भड़के मौलाना, बोले- 'शरीयत की नजर में गुनहगार'
वाड्रा फैमिली की होने वाली बहू अवीवा बेग की तस्वीरें, आपने देखीं क्या?
ग्लेन फिलिप्स ने खेला ये अद्भुत शॉट, जानिए क्या होता है ‘स्विच कवर ड्राइव’
New Year 2026: 'द फैमिली मैन 3' से 'क्रिमिनल जस्टिस 4' तक, नए साल पर घर बैठे OTT पर एंजॉय करें ये 10 धमाकेदार सीरीज, जानें- कहां हैं अवेलेबल