आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, एक्ट्रेस के शरीर पर मिले चोट के निशान... जानिए और क्या-क्या पता चला
Akanksha Dubey Suicide: भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के सुसाइड केस को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. सोमवार को एक्ट्रेस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के जरिए उनकी मौत की वजह का पता लगा है.

Akanksha Dubey Suicide Autopsy: बीते 25 मार्च को भोजपुरी सिनेमा जगत की फेमस एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने वाराणसी के एक होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. तब से लेकर अब तक आकांक्षा दुबे सुसाइड केस चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बीच सोमवार को आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आई गई है. जिसमें ये बताया है कि एक्ट्रेस के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं.
आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
एबीपी गंगा की एक्सक्लुसिव रिपोर्ट के अनुसार आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. भोजपुरी सुपस्टार आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये जानकारी मिली है कि एक्ट्रेस के कान के बोन के पास इंजरी बताई गई है. साथ ही आकांक्षा दुबे का डेथ ऑफ कॉज अपर पोजीसन में हैंगिग बताया गया है. हालांकि अभी आकांक्षा दुबे की विसरा रिपोर्ट आना बाकी है. आकांक्षा दुबे की विसरा रिपोर्ट के सामने आने के बाद इस राज से पर्दा उठेगा कि भोजपुरी एक्ट्रेस को खाने में दिया गया था.
ऐसे में आकांक्षा के शरीर पर चोट के निशान मिलने से इस मामले में भी नया मोड़ आ गया है. मालूम हो कि 25 मार्च को आकांक्षा दुबे का शव वाराणसी के एक होटल में फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया गया था. इस मामले को लेकर मुख्य आरोपी बताए जा रहे भोजपुरी सिनेमा के मशहूर कलाकार समर सिंह और संजय सिंह अभी तक पुलिस की पकड़ से फरार हैं.
View this post on Instagram
Bhojpuri actress Akanksha Dubey committed suicide in a hotel in Banaras..
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) March 26, 2023
Last night live video viral on #socialmedia..#Varanasi #Bhojpuri #AkankshaDubey #akankshadubey #viral #viralnews #Sarnath #bhojpuriactress #bhojpuri #varanasipolice #Varanasi #UPPolice pic.twitter.com/ZOPCOJT5YJ
सुसाइड से पहले आकांक्षा दुबे ने रोते हुए किया लाइव
सुसाइड करने से एक दिन पहले आकांक्षा दुबे ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लाइव किया था. इस इंस्टा लाइव के दौरान आकांक्षा दुबे काफी रोते हुईं नजर आई थी. आकांक्षा का ये लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इससे ये साफ होता है कि कहीं न कहीं अपनी निजी जिंदगी की समस्याओं की वजह से आकांक्षा दुबे काफी परेशान चल रही थीं.
यह भी पढ़ें- जब ऑस्कर विनर Heath Ledger से अपनी तुलना करने पर बुरी तरह ट्रोल हुए थे Vivek Oberoi, वायरल हो रहा वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















