कितना बदल गया इंसान: Kapil Sharma के शो की स्टार कास्ट का लुक कितना बदल गया, देखें
कपिल शर्मा का द कपिल शर्मा शो निस्संदेह छोटे पर्दे पर सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा शो में से एक है. हर वीकेंड पर इस शो ने धमाल मचाया है. आज हम अपनी इस स्टोरी में एक नजर डालते हैं कि पिछले कुछ सालों में शो की स्टार कास्ट ने खुद के लुक को कितना बदल लिया है.

कपिल शर्मा का द कपिल शर्मा शो निस्संदेह छोटे पर्दे पर सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा शो में से एक है. हर वीकेंड पर इस शो ने धमाल मचाया है. आज हम अपनी इस स्टोरी में एक नजर डालते हैं कि पिछले कुछ सालों में शो की स्टार कास्ट ने खुद के लुक को कितना बदल लिया है.

द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज जीतने से लेकर कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के साथ रातोंरात सनसनी बनने तक, कप्पू शर्मा ने वास्तव में एक लंबा सफर तय किया है. कॉमेडियन से अभिनेता बने कपिल ने भी उतार-चढ़ाव भरे जीवन में काफी कुछ सीखा. द कपिल शर्मा शो सीजन 2 की सफलता ने सब कुछ बयां कर दिया. कपिल ने पिछले कुळ सालों में अपने लुक पर बेहतरीन तरीके से काम किया और एक नए कपिल हमें देखने को मिले.

कभी अपने झगड़ो की वजह से सुर्खियों में रहे कृष्णा अभिषेक आज कपिल शर्मा के सबसे अच्छे दोस्त की लिस्ट में शामिल हैं. शो को इतना सफल बनाने के लिए कृष्णा ने भी अपने लुक पर काफी काम किया है.

बैक-स्टेज काम करने से लेकर अब स्टेज पर धमाल मचाने और कपिल शर्मा शो की हाइलाइट बनने तक, भारती सिंह ने एक लंबा सफर तय किया है. उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों से अब तक काफी वजन भी कम किया है.

कीकू शारदा शो का ऐसा अहम हिस्सा बन गए हैं कि अब हम उनके बिना इस शो की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. लेकिन उन्होंने पहले से काफी वजन बढ़ा लिया है.
यह भी पढ़ें
Bigg Boss के वो कंटेस्टेंट जिन्होंने घर से बाहर निकलते ही अपने ट्रांसफॉर्मेशन से फैंस को किया हैरान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























