एक्सप्लोरर
आखिरी वक्त में आर्थिक तंगी का शिकार हुए आशीष रॉय, सालों काम करने के बाद भी नहीं थे इलाज करवाने के पैसे
आशीष रॉय के पास आखिरी वक्त में अपना इलाज करवाने के लिए पैसे तक नहीं थे.

आशीष रॉय
बॉलीवुड टीवी स्टार्स की जगमगाती दुनिया जितनी रंगीन पर्दे पर नजर आती है, उतनी रंगीन असल जिंदगी में नहीं होती. कई स्टार्स की जिंदगी में एक वक्त ऐसा आता है जब इनके पास करोड़ों की कमाई का साधन बन जाता है, तो एक वक्त ऐसा भी आता है जब यह पैसे पैसे के लिए मोहताज हो जाते हैं. ससुराल सिमर का और बा बहू और बेटी जैसे कई टीवी शोज में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके एक्टर आशीष रॉय ने भी इन दिनों को झेला है. आर्थिक तंगी से जूझ रहे आशीष रॉय के पास आखिरी वक्त में अपना इलाज करवाने के लिए पैसे तक नहीं थे.
आशीष रॉय ने 24 नवंबर 2020 को अंतिम सांसे ली थी. एक्टर की मौत का कारण किडनी फेल बताया गया था. इस बीमारी के चलते वह काफी आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. 55 साल की उम्र में आशीष रॉय की दोनों किडनी खराब हो गई थी. वे पिछले 3 साल से डायलिसिस पर थे. इसके चलते उनकी सारी कमाई का पैसा इलाज पर खर्च हुए जा रहा था.

आशीष रॉय की मौत की खबर ने फैंस को झकझोर कर रख दिया था. आज भी दर्शक उनको उनके किरदारों के लिए याद रखते हैं. वैसे ही बीमारी के चलते कम काम कर पाते थे ऐसे में लॉकडाउन लगने के चलते वह पूरी तरह से बेरोजगार हो गए थे. हॉस्पिटल का बिल भी उन पर भारी पड़ने लगा था, इसी के चलते उन्होंने इस बीमारी में हॉस्पिटल से छुट्टी ली और अपने घर पर आ गए थे.
आशीष रॉय ने अपने करियर में कई टीवी सीरियल्स में काम किया है. बनेगी अपनी बात, ब्योमकेश बक्शी, येस बॉस, बा बहू और बेबी, कुछ रंग प्यार के ऐसे भी, मेरे अंगने जैसे कई टीवी सीरियल्स में अपनी छाप छोड़ी है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL



























