Salman Khan और Zeeshan Siddique को एक बार फिर से मिली है जान से मारने की धमकी. जी हां. आपको बता दें की Baba Siddique की मौत के बाद से ही Salman Khan को लगातार मारने की धमकियां मिलती ही जा रही हैं. उनसे फिरौती की मांग की जा रही है और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. एक बार फिर उनको पैसे की डिमांड करते हुए धमकी मिली है. आपको बता दें की यह धमकी Zeeshan Siddique के Office भेजी गई है. धमकी मिलते ही Police कार्रवाई में लग चुकी है और इसके साथ ही Zeeshan और Salman Khan की Security काफी ज्यादा बढ़ा दी गई है.