बॉलीवुड superstar salman khan इन दिनों चर्चा का topic बने हुए हैं क्योंकि उन्हें लगातार Lawrence Bishnoi से जानलेवा धमकियां मिल रही हैं. Baba Siddique की हत्या के बाद से उन सभी लोगों को धमकियां मिल रही हैं जो salman khan को सपोर्ट कर रहे हैं. इसी बीच बिहार के पूर्णिया से सांसद Pappu Yadav को जान से मारने की धमकी मिली है. कहा जा रहा है की ये धमकी उन्हें Lawrence gang की तरफ से दी गई है. यह धमकी भरा कॉल करने वाले का दावा है कि वह लगातार Pappu Yadav के कई ठिकानों की रेकी कर रहा है और उन्हें जान से मार डालेगा. इतना ही नहीं Pappu Yadav को salman khan मामले से अलग रहने की सलाह दी गई है. Pappu Yadav ने मामले की जानकारी बिहार डीजीपी को दी ताकि इसपर कार्रवाई हो.