Baba Siddique की मौत के बाद से ही Salman Khan काफी ज्यादा Stressed हैं. अब Baba Siddique के बेटे Zeeshan Siddique ने यह Open Up किया है कि Salman Khan रात को ठीक से सो भी नहीं पा रहे हैं और खा पी भी नहीं रहे. जी हां, आपको बता दें की अभी फिलहाल Salman Khan इस समय काफी Busy भी चल रहे हैं. एक तरफ Bigg Boss की Shooting और दूसरी तरफ अपनी आने वाली Movie 'Sikandar' और साथ ही साथ उनका Dubai Dabangg Event उसकी भी Shooting चल रही है, इन सबके बीच Salman Khan की एक वीडियो सामने आई है जिसमें वो काफी Tired नजर आ रहे हैं. जिसको देखकर उनके फैन्स परेशान हो गए हैं और उनका हाल जानने की कोशिश में लगे हुए हैं.