भारत की सबसे famous और popular सीरीज में से एक मिर्जापुर है. इस साल इस सीरीज का season 3 रिलीज हुआ है. जो fans को काफी पसंद आया था. जिसके बाद उनके fans इस सीरीज के season 4 का wait कर रहे थे. उनके लिए एक अच्छी खबर है. Fans अब सीरीज का मजा सिर्फ OTT पर नहीं बल्कि बड़े पर्दे यानि theatre में भी ले सकते हैं. शो के मेकर्स ने 'मिर्जापुर द फिल्म' announce की है. जो थिएटर में रिलीज होगी. Farhan Akhtar ने इस क्राइम थ्रिलर का teaser भी रिलीज किया है. 'मिर्जापुर द फिल्म' के साथ 2026 सिनेमाघरों में आएगी नजर.