Bhojpuri Actor, singer और model Khesari Lal Yadav का हाल ही में ENT के साथ एक Interview हुआ जिसमें उन्होंने अपनी Film Raja Ram के बारे में बातचीत की. उन्होंने अपने Film के Character Raja Ram के बारे में भी बताया. आगे Interview में Khesari Lal ने अपने thoughts और mindset के बारे में भी बात की. उनका कहना है की हर चीज के 10 पहलू होते हैं और लोग किस पहलू पर सोचते हैं यह लोगों का Mindset है. उनका कहना है की लोगों की सोच पर ही सब कुछ निर्भर करता है की लोग किसी दूसरे के बारे में क्या सोचते हैं?