Bhojpuri Industry के जाने माने Actor, Singer और Model Khesari Lal Yadav के साथ हमारी दिलचस्प बातचीत हुई. इस दौरान उन्होंने हमें Bhojpuri Industry में अपनी Journey के बारे में बताया. उन्होंने अपने शुरुआती समय के बारे में बात करते हुए बताया कि जिस व्यक्ति की शुरुआत अच्छी नहीं होती उसका अंत अच्छे समय के साथ होता है. उन्होंने श्री राम जी का उदाहरण देते हुए कहा- 'जैसे श्री Ram जी को राजा बनना था पर फिर उन्हें वन जाना पड़ा, बहुत सारी कठिनाइयां देखनी पड़ी पर अंत कितना अच्छा हुआ वैसे ही हर वो व्यक्ति जो अपनी Life के शुरुआती समय में कष्ट सहता है दर्द सहता है उस व्यक्ति की life का अंत बहुत सुन्दर होता है जिसमें सब उसकी life को याद रखते है.'