Taarak Mehta के फैंस के लिए आई खुशखबरी, मेकर्स को मिल गई नई दयाबेन!
TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो आए दिन किसी न कसी वजह से सुर्खियों में छाया हुआ है. इन दिनों शो में नए कैरेक्टर्स की एंट्री को लेकर चर्चा हो रही है.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो हर उम्र के दर्शकों को खूब पसंद आता है. इन दिनों ये शो स्टाकास्ट को लेकर सुर्खियों में छाया हुआ है. क्योंकि अभी तक कई कलाकार शो को छोड़ चुके हैं. ऐसे में मेकर्स ने हाल ही में कई नए कलाकारों की एंट्री कराई है. अब पिछले कुछ समय से ये बज्ज़ बना हुआ है कि दयाबेन शो में वापसी कर रही हैं. फैंस भी दयाबेन (Dayaben) की वापसी के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. क्योंकि शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कुछ वक्त पहले ही खुलासा किया था कि जल्द ही शो में दयाबेन की वापसी होगी, लेकिन उन्होंने ये कंफर्म नहीं किया था कि दयाबेन के कैरेक्टर में दिशा वकानी (Disha Vakani) नजर आएंगी या कोई और.
हालांकि दिशा वकानी (Disha Vakani) कुछ वक्त पहले ही मां बनी हैं, ऐसे में यही कयास लगाया जा रहा है कि वो तो शो में वापसी नहीं करेंगी. शो के मेकर्स ने अब इस कैरेक्टर के लिए ऑडिशन भी शुरू कर दिया है, इसलिए ये कहा जा रहा है कि किसी नई एक्ट्रेस को ही शो में अब दयाबेन (Dayaben) की भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस कैरेक्टर के लिए ऐश्वर्या सखूजा (Aishwarya Sakhuja) का नाम शॉर्ट लिस्ट किया गया है. एक्ट्रेस ने इस शो के लुक टेस्ट में शानदार परफॉर्मेंस दिया है.
ये भी पढ़ें:- जब Ranveer Singh ने तैमूर अली खान को बता दिया था अपने बुढ़ापे का सहारा, कहा था- फिल्मों में करूंगा उनके डैडी का रोल
ऑडिशन के दौरान उन्होंने दयाबेन (Dayaben) की भूमिका को अच्छे से निभाया है, और ये भी सुनने में ये आ रहा है कि इस कैरेक्टर में ऐश्वर्या (Aishwarya) बिल्कुल फिट बैठ रही हैं. हालांकि इस मुद्दे पर अभी तक ना तो मेकर्स ने कोई घोषणा की है, ना ही ऐश्वर्या (Aishwarya) की तरफ से ही कोई कंफर्मेशन आई है. इन सबके अलावा हाल ही में शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने भी शो को अलविदा कह दिया है, वो इस शो में तारक मेहता (Taarak Mehta) की भूमिका में नजर आ रहे थे. ये कहा जा रहा था कि शैलेश शो की टाइमिंग को लेकर नाखुश थे, यही वजह भी थी जिसकी वजह से वो किसी और शो में काम नहीं कर पाते थे.
ये भी पढ़ें:-Shehnaaz Gill Video: चॉपस्टिक्स छोड़ हाथ से सूशी खाने लगीं शहनाज गिल, देसी अंदाज के फैंस हुए दीवाने
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























