Amber Heard अपनी बेटी को बताएंगी हर एक बात, कहा- Johnny Depp की वजह से...
Johnny Depp Amber Heard Case: एम्बर हर्ड जॉनी डेप के खिलाफ केस हार चुकी हैं. एम्बर हर्ड ने इंटरव्यू में कहा कि उनके साथ जो कुछ भी हुआ है इसके बारे में वह अपनी बेटी को बताएंगी.
After Loosing Defamation Case Against Johnny Depp, Amber Heard Talks About Her Daughter: हॉलीवुड के मशहूर एक्टर्स जॉनी डेप (Johnny Depp) और एम्बर हर्ड (Amber Heard) बीते दिनों खूब चर्चाओं में थे. दोनों के बीच मानहानि के केस (Defamation Case) का ट्रायल चल रहा था. गौरतलब है कि, एम्बर हर्ड जॉनी डेप के खिलाफ केस हार चुकी हैं. हालांकि, केस हारने को लेकर अबतक एम्बर का कोई बयान सामने नहीं आया था. लेकिन हाल ही में एम्बर ने एक विदेशी न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया है. उस इंटरव्यू में एम्बर ने जॉनी डेप कई आरोप लगाए हैं.
जॉनी डेप की एक्स वाइफ ने इस मुद्दे को लेकर कई अहम बातें की हैं. माना जा रहा है कि कोर्ट से क्लीन चिट मिलने के बाद डेप जितने खुश थे, उनकी पत्नी के इन बयानों से उनकी खुशी पर ग्रहण लग सकता है. एम्बर हर्ड ने इंटरव्यू में कहा कि उनके साथ जो कुछ भी हुआ है इसके बारे में वह अपनी बेटी को बताएंगी.
View this post on Instagram
एम्बर हर्ड ने आगे क्या कहा
एम्बर ने आगे कहा कि, अब वह इन कानूनी पचड़ों में पड़ने के बजाय अपनी बेटी की परवरिश पर ध्यान देंगी. एम्बर ने आगे कहा कि वह एक दिन अपनी बेटी को बताएंगी कि जॉनी डेप के साथ उन्हें क्या कुछ सहना पड़ा था ताकि वो इस तरह कि मुसीबतों के लिए पहले से ही सावधान रहे.
पूरी दुनिया में केस काफी चर्चा में रहा
बता दें कि एम्बर हर्ड (Amber Heard Case) ने डेप के ऊपर मानहानी का केस किया था जो वो हार गई थीं. केस हारने के बाद कोर्ट ने उन्हें जॉनी डेप (Johnny Depp) को 15 मिलियन डॉलर का हर्जाना देने का आदेश दिया है. अमेरिका (America) में दोनों के बीच यह हाई प्रोफाइल केस (High Profile Case) काफी चर्चा में रहा था, इसका टीवी पर सीधा प्रसारण किया गया था.
ये भी पढ़ें
KGF को लेकर करण जौहर का बड़ा बयान, 'अगर हम ऐसी फिल्म बनाते तो हमारी लिंचिंग हो जाती'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























