नतीजों से पहले विपक्षी एकजुटता की कवायद, बैठक नतीजों के बाद
राहुल गांधी के नजदीकी सूत्र के मुताबिक नतीजों से पहले विपक्ष की कोई बैठक नहीं होगी. दरअसल नतीजों के पहले बैठक को लेकर विचार हुआ था लेकिन राहुल गांधी की राय थी कि इससे 'अहंकार' झलकेगा.

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण बाकी है लेकिन इससे पहले ही अगली सरकार के लिए दावे और कवायद शुरू हो गए हैं. जहां एक तरफ बीजेपी अकेले बहुमत का दावा कर रही है वहीं कांग्रेस को लगता है कि एनडीए बहुमत से दूर रहेगा. ऐसे में कांग्रेस ने गैर एनडीए दलों को साथ लाने की कवायद शुरू कर दी है. इसकी कमान संभाली है यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने. हालांकि कयासों के उलट यूपीए और गैर एनडीए दलों की बैठक नतीजों के बाद होगी.
राहुल गांधी के नजदीकी सूत्र के मुताबिक नतीजों से पहले विपक्ष की कोई बैठक नहीं होगी. दरअसल नतीजों के पहले बैठक को लेकर विचार हुआ था लेकिन राहुल गांधी की राय थी कि इससे 'अहंकार' झलकेगा. इसलिए तय किया गया है कि 23 मई को नतीजों के बाद गैर एनडीए दलों की बैठक होगी.
हालांकि कांग्रेस 'टाइमिंग' का महत्व समझती है ऐसे में यूपीए के दल और दूसरे समान विचारधारा वाले दलों से संपर्क कर रही है. इसके मद्देनजर यूपीए अध्यक्ष के तौर पर सोनिया गांधी ने कमान संभाली है और उनकी तरफ से गैर एनडीए दलों से सम्पर्क की कोशिशें तेज हो गई हैं. कांग्रेस का आकलन है कि बीजेपी और एनडीए बहुमत से काफी पीछे रहेंगे. ऐसे में नई सरकार के लिए उनसे अपनी तरफ से कवायद शुरू कर दी है. कोशिश इस बात की भी हो रही है कि तेलंगाना राष्ट्र समिति, जगन रेड्डी की पार्टी और बीजू जनता दल भी गैर बीजेपी सरकार गठन के लिए तैयार हों.
पश्चिम बंगाल में हिंसा पर EC सख्त, कल रात 10 बजे से चुनाव प्रचार पर रोक, गृह सचिव भी हटाए गए
दुर्गा पूजा और मोहर्रम एक साथ हुए तो मैंने मोहर्रम के जुलूस का समय बदलवाया था-योगी आदित्यनाथ
कोलकाता रोड शो में बवाल के बाद बोले अमित शाह- 'ममता की TMC ने की हिंसा, मुझपर दर्ज की गई FIR'
जानें कौन हैं ईश्वरचंद्र विद्यासागर, जिनकी मूर्ति टूटने के बाद गरमा गई है पश्चिम बंगाल की राजनीति
ममता का मीम पोस्ट करने वाली प्रियंका शर्मा जेल से रिहा, बोलीं- ‘माफी नहीं मांगूंगी, केस लड़ूंगी’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















