एक्सप्लोरर
Lok sabha Election 2019: नामांकन से पहले मंदिर और दरगाह पहुंची जया प्रदा, मांगी जीत की दुआ
रामपुर सीट पर मुकाबला इस बार काफी दिलचस्प हो गया है. रामपुर सीट पर इस बार अभिनेत्री जया प्रदा की टक्कर आजम खान से है. दिग्गज अभिनेत्री जया प्रदा ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. वहीं आजम खान समाजवादी पार्टी की तरफ से मैदान में हैं.

रामपुर: लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. पार्टियों ने राजनीति के माहिर दिग्गजों के साथ-साथ सितारों को भी मैदान में उतारा है. रामपुर लोक सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और फ़िल्म अभिनेत्री जयप्रदा आज अपना नामांकन दाखिल करने वाली हैं. जयप्रदा का आज जन्म दिन भी है. जन्म दिन पर नामांकन करने से पहले जयप्रदा आज सुबह सुबह शिव मंदिर पहुंची और पूजा अर्चना की इसके बाद वो एक सूफी सन्त की दरगाह में गईं और वहां मज़ार पर मत्था टेक कर मन्नत मांगी. जयप्रदा ने मंदिर और मज़ार दोनों जगह चुनावी लड़ाई में अपनी विजय के लिए दुआ मांगी है. नामांकन के समय उनके साथ केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, सांसद राजवीर सिंह समेत अनेक वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. चंद्रमोहन के अनुसार जयाप्रदा नामांकन से पहले रोड शो करेंगी. इस दौरान वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगी. वहीं, इसी सीट से पहली बार समाजवादी पार्टी (सपा) एवं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के संयुक्त उम्मीदवार मोहम्मद आजम खान मंगलवार को अपना नामांकन कर चुके हैं. उन्होंने इस दौरान जुलूस निकाल कर शक्ति प्रदर्शन भी किया था. बता दें कि जयाप्रदा रामपुर से दो बार सांसद रह चुकी हैं. उन्हें 2004 और 2009 लोकसभा चुनावों में सपा की टिकट पर जीत मिली थी. लेकिन बाद में आजम खान से अमर सिंह के रिश्तों में कड़वाहट आने के बाद उन्होंने सपा छोड़ दी. लोकसभा चुनाव 2014 में वे यहां से चुनाव लड़ीं पर उन्हें सफलता नहीं मिली. वे इस बार भाजपा से चुनाव मैदान में हैं. कानपुर: गठबंधन की डिमांड पर मायावती करेंगी रैली, ओबीसी-एससी और मुस्लिम पर वोटरों पर है नजर बता दें कि आज जयाप्रदा का जन्मदिन भी है. फिल्मी दुनिया से राजनीति में आईं जया प्रदा अपना 57वां जन्मदिन मना रही हैं जयाप्रदा जिस रामपुर लोकसभा सीट से 2004-2014 तक सांसद रही उसी रामपुर सीट से एक बार फिर वो सांसद का चुनाव लड़ रही हैं लेकिन इस बार वो लोगों से कमल का बटन दबाने को कह रही हैं. साल 2004 और 2009 के चुनाव जयाप्रदा ने समाजवादी के टिकट पर लड़ा था अब बीजेपी के टिकट पर लड़ने जा रही हैं. लोगों के बीच जाकर जयाप्रदा उन्हें ये याद दिला नहीं भूल रही कि रामपुर से उनका पुराना नाता है, वो रामपुर को अपना मायका बता रही हैं.
यूपी: कन्नौज में बाले अखिलेश- 6 अप्रैल को नामांकन करेंगी डिंपल, इस बार जीत का अंतर बहुत ज्यादा होगा जया प्रदा अपने दिन की शुरुआत रामपुर के स्थानीय नेताओं से मुलाक़ात करते हुए करती हैं. अपनी किसी भी जनसभा पर निकलते वक़्त वो गाड़ी में बैठते ही भगवान के आगे हाथ जोड़ती हैं और फिर 8-10 गाड़ियों का उनका क़ाफ़िला लोगों से वोट मांगने निकल पड़ता है. इन सबके बीच जयाप्रदा प्रचार में नरेंद्र मोदी और अमित शाह का शुक्रिया अदा करना बिल्कुल नहीं भूलती जिंहों इन्हें एक बार फिर रामपुर लौटने का मौक़ा दिया. वो अपने भाषण में लोगों को याद दिलाती हैं कि बतौर सांसद उन्होंने रामपुर को क्या कुछ दिया. यह पहला मौका नहीं है जब जया प्रदा राजनीति में हाथ आजमाने जा रही हैं. वह इससे पहले दक्षिण भारत की पार्टी टीडीपी, समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल में भी रही हैं. वह रामपुर लोकसभा क्षेत्र से साल 2004 से 2014 के बीच समाजवादी पार्टी के टिकट पर सांसद भी रह चुकी हैं. Lok Sabha Election 2019: गाजियाबाद में सपा-बसपा-आरएलडी उम्मीदवार को समर्थन देगी आम आदमी पार्टी जया प्रदा आंध्र प्रदेश की रहने वाली हैं. जया प्रदा ने तमिल, तेलुगु, हिन्दी, कन्नड़ सहित कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है. हालांकि, जय प्रदा ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) से की थी. जया प्रदा ने अपने करियर की शुरुआत लोकल टीवी शो से की थी जिसमें उन्होंने उस समय के कई बड़े लोगों का इंटरव्यू लिया था. इसी के बाद उन्होंने तेलुगु फिल्म में काम करना शुरू किया था.
यूपी: कन्नौज में बाले अखिलेश- 6 अप्रैल को नामांकन करेंगी डिंपल, इस बार जीत का अंतर बहुत ज्यादा होगा जया प्रदा अपने दिन की शुरुआत रामपुर के स्थानीय नेताओं से मुलाक़ात करते हुए करती हैं. अपनी किसी भी जनसभा पर निकलते वक़्त वो गाड़ी में बैठते ही भगवान के आगे हाथ जोड़ती हैं और फिर 8-10 गाड़ियों का उनका क़ाफ़िला लोगों से वोट मांगने निकल पड़ता है. इन सबके बीच जयाप्रदा प्रचार में नरेंद्र मोदी और अमित शाह का शुक्रिया अदा करना बिल्कुल नहीं भूलती जिंहों इन्हें एक बार फिर रामपुर लौटने का मौक़ा दिया. वो अपने भाषण में लोगों को याद दिलाती हैं कि बतौर सांसद उन्होंने रामपुर को क्या कुछ दिया. यह पहला मौका नहीं है जब जया प्रदा राजनीति में हाथ आजमाने जा रही हैं. वह इससे पहले दक्षिण भारत की पार्टी टीडीपी, समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल में भी रही हैं. वह रामपुर लोकसभा क्षेत्र से साल 2004 से 2014 के बीच समाजवादी पार्टी के टिकट पर सांसद भी रह चुकी हैं. Lok Sabha Election 2019: गाजियाबाद में सपा-बसपा-आरएलडी उम्मीदवार को समर्थन देगी आम आदमी पार्टी जया प्रदा आंध्र प्रदेश की रहने वाली हैं. जया प्रदा ने तमिल, तेलुगु, हिन्दी, कन्नड़ सहित कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है. हालांकि, जय प्रदा ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) से की थी. जया प्रदा ने अपने करियर की शुरुआत लोकल टीवी शो से की थी जिसमें उन्होंने उस समय के कई बड़े लोगों का इंटरव्यू लिया था. इसी के बाद उन्होंने तेलुगु फिल्म में काम करना शुरू किया था. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, चुनाव 2025 और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL
















