गुजरात बीजेपी अध्यक्ष जीतू वाघाणी पर EC ने लगाया बैन, 72 घंटे तक प्रचार नहीं कर पाएंगे
जीतू वाघाणी पर ये प्रतिबंध 2 मई से लागू होगा और इसके बाद के 72 घंटों तक जारी रहेगा. जीतू वाघाणी ने सूरत में दिये गये भाषण में अपमानजनक शब्द का प्रयोग किया था. इसको लेकर चुनाव आयोग ने उन पर प्रतिबंध लगाया.

नई दिल्लीः गुजरात बीजेपी अध्यक्ष जीतू वाघाणी पर चुनाव आयोग ने 72 घंटे तक प्रचार करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. जीतू वाघाणी ने सूरत में दिये गये भाषण में अपमानजनक शब्द का प्रयोग किया था. इसको लेकर चुनाव आयोग ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया है.
जीतू वाघाणी पर ये प्रतिबंध 2 मई से लागू होगा और इसके बाद के 72 घंटों तक जारी रहेगा. सूरत के अमरोली में जीतू वाघाणी ने कांग्रेस के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था और इसी के चलते चुनाव आयोग ने उन पर ये प्रतिबंध लगाया है.
आजम खान पर भी लगा प्रतिबंध समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान पर उत्तर प्रदेश में चुनाव आयोग के अधिकारियों के खिलाफ भड़काऊ बयान देने और सांप्रदायिक टिप्पणियां करने के मामले में मंगलवार को 48 घंटे के लिए प्रचार करने पर पाबंदी लगा दी गयी. आयोग ने इस महीने आजम पर दूसरी बार इस तरह का प्रतिबंध लगाया है. यह पाबंदी बुधवार सुबह छह बजे से प्रभाव में आएगी.
पीएम मोदी अयोध्या आएंगे लेकिन नहीं करेंगे रामलला के दर्शन
TMC ने चुनाव आयोग से पीएम मोदी की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की, हॉर्स ट्रेडिंग का लगाया आरोप
राहुल गांधी ने 'चौकीदार चोर है' वाले मामले में हलफनामे की गलतियों के लिए SC से मांगी माफी
बिहार: विरोधियों पर बरसे पीएम मोदी, कहा- चार चरणों के बाद कुछ लोग चारों खाने चित्त हो चुके हैं
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















