कर्नाटक चुनाव के लिए बीजेपी आज जारी करेगी घोषणापत्र, कई बड़े वादों का हो सकता है एलान
कर्नाटक में वोटिंग के लिए दो हफ्ते से भी कम का समय बचा है. ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी कई अहम वादे कर सकती है.

बेंगलुरु: कर्नाटक में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है. बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस की ओर से अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोर्चा संभाल रखा है. इसी बीच बीजेपी आज कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी करेगी. कर्नाटक में सभी 224 सीटों के लिए 12 मई को मतदान होगा और 15 मई को मतगणना होगी. कांग्रेस पहले ही अपना घोषणापत्र जारी कर चुकी है.
कर्नाटक में वोटिंग के लिए दो हफ्ते से भी कम का समय बचा है. ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी कई अहम वादे कर सकती है. शुक्रवार को कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी किया था. इसमें कई अहम वादे किए गए थे, ऐसे में बीजेपी के घोषणापत्र पर सभी की निगाहें रहेंगी.
कांग्रेस ने घोषणा पत्र में लगाई वादों की झड़ी शुक्रवार को मैंगलोर में राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस का घोषणापत्र जारी किया गया. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादों की झड़ी लगा दी. युवाओं के लिए स्मार्टफोन और 20 लाख नई नौकरियां देने का वादा किया गया. इसके अलावा हर गांव में इंदिरा क्लीनिक, हर शहर में राजीव क्लीनिक बनाने का वादा भी किया गया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















