मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा से विधायक हैं. साल 2018 में छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष रहते भूपेश बघेल पाटन सीट से चुनाव लड़े थे और भारी मतों से जीत दर्ज की थी. जिसके बाद से पाटन वीआईपी सीट बन गया. छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष रहते भूपेश बघेल राज्य में कांग्रेस की सरकार बना चुके हैं. साल 2004 और 2009 में भूपेश बघेल ने लोकसभा का चुनाव लड़ा था जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.