आजम खान के आपत्ति बयान पर अमित शाह बोले- एसपी और बीएसपी देश की करोड़ों महिलाओं से माफी मांगें
Lok Sabha Election 2019: रविवार को रामपुर में एक सभा के दौरान आजम खान ने जयाप्रदा को लेकर विवादित बयान दिया था. उस समय मंच पर अखिलेश यादव भी मौजूद थे.

Lok Sabha Election 2019: समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और यूपी की रामपुर सीट से उम्मीदवार आजम खान के जयाप्रदा को लेकर आपत्तिजनक बयान पर विवाद काफी बढ़ गया है. आपत्तिजनक बयान के बाद से ही आजम खान बीजेपी नेताओं के निशाने पर हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आजम खान पर निशाना साधते हुए एसपी और बीएसपी से इस बात पर माफी मांगने की मांग की है.
अमित शाह ने कहा, ''सिर्फ आजम खान ही नहीं, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को देश की करोड़ों महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए.''
BJP President Amit Shah: Not only Azam Khan, but both Samajwadi Party and Bahujan Samaj Party should apologize to the crores of women in our country pic.twitter.com/MoAkv5Rgkp
— ANI UP (@ANINewsUP) April 15, 2019
इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी आजम खान पर निशाना साधते हुए मुलायम सिंह यादव को भीष्म ने बने रहने की सलाह दी थी.
वहीं रामपुर से बीजेपी की उम्मीदवार जयाप्रदा ने कहा कि आजम खान ने हदें पार कर दी हैं. जया ने कहा, ''मेरा चरित्र हनन किया जा रहा है. हमारी रक्षा कौन करेगा. अखिलेश यादव को मैं छोटा भाई मानती हूं.''
यह पहला मौका नहीं है जब आजम खान ने जयाप्रदा को लेकर ऐसा विवादित बयान दिया है. इससे पहले आजम ने जया प्रदा को नाचने वाली भी कहा था. बता दें इस बयान के चलते आजम खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















