वाराणसी: अजय राय ने भरा पीएम मोदी के खिलाफ पर्चा, दूसरी बार दे रहे हैं टक्कर
अजय राय के नामांकन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर भी साथ थे. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बनारस गंगा जमुनी तहजीब के लिए जानी जाती है उसी प्रकार एक होकर सभी मतदान करें। वर्ष 2014 की गलती को न दोहराएं.

वाराणसी: वाराणसी से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन से पहले अजय राय ने शहर में रोड शो किया, इस रोड शो में प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर भी शामिल हुए. बता दें कि अजय राय ने 2014 के चुनाव में पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ा था, इस चुनाव में उनकी बुरी तरह हार हुई थी.
कच्ची बाग ,आज़ाद पार्क , वाराणसी में नामांकन के पूर्व सभा का दृश्य ।#KashiKiEkRaiAjayRai pic.twitter.com/wuGU5MDLi2
— UP East Youth Congress (@IYC_UPEast) April 29, 2019
अजय राय से पहले काफी लंबे समय तक प्रियंका गांधी के वाराणसी से लड़ने की चर्चा रही लेकिन आखिर समय में कांग्रेस आलाकमान ने अजय राय पर ही भरोसा जताया. आज रोड शे को दौरान रजब्बर ने कहा कि अजय राय स्थानीय प्रत्याशी हैं और कांग्रेस ने उन पर एक बार फिर भरोसा जताया है. राज बब्बर ने कहा कि जिस प्रकार बनारस गंगा जमुनी तहजीब के लिए जानी जाती है उसी प्रकार एक होकर सभी मतदान करें, 2014 की गलती को न दोहराएं.
पीएम मोदी ने शुक्रवार को दाखिल किया था नामांकन प्रदानमंत्री ने शुक्रवार 26 अप्रैल को वाराणसी में बहुत बड़े रोड शो के बाद नामांकन दाखिल किया था. प्रधानमंत्री ने नामांकन से पहले वाराणसी के दश्वाशमेघ घाट पर आरती भी की थी. इसके बाद पीएम ने अपने भाषण में कांग्रेस परिवार पर निशाना भी साधा था. पीएम ने कहा कि मेरा फर्ज बनता है कि मैं अपने नामांकन से पहले आपको अपने पांच साल का हिसाब दूं, ये बात अलग है कि कुछ 70 साल का हिसाब नहीं दे रहे. बता दें कि पिछले 30 साल में वाराणसी में बीजेपी 6 बार जीती है.
Source: IOCL

















