दिल्ली चुनाव: केजरीवाल के खिलाफ सुनील यादव के स्थान पर नया उम्मीदवार उतार सकती है बीजेपी
दिल्ली चुनाव: बीजेपी ने देर रात नई दिल्ली सीट से केजरीवाल के नाम का एलान किया था. लेकिन सुनील यादव को केजरीवाल के मुकाबले में काफी कमजोर कैंडिडेट माना जा रहा है.

दिल्ली चुनाव: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज नामंकन दाखिल करने का आखिरी दिन है. बीजेपी ने सोमवार देर रात नई दिल्ली से केजरीवाल को टक्कर देने के लिए सुनील यादव को मैदान में उतारने का एलान किया. लेकिन सुनील यादव के नाम की घोषणा होते ही यह कहा जाने लगा कि बीजेपी ने केजरीवाल के खिलाफ कमजोर उम्मीदवार को उतारा है. अब जानकारी सामने आ रही है कि बीजेपी सुनील यादव के स्थान पर किसी मजबूत उम्मीदवार को उतार सकती है. केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली सीट पर नए उम्मीदवार की घोषणा जल्द हो सकती है, क्योंकि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज दोपहर तीन बजे तक ही नामंकन दाखिल किया जा सकता है.
सूत्रों से जानकारी मिली है कि सुनील यादव को बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मिलने के लिए बुलाया है. दिल्ली बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुनील यादव पेशे से वकील और समाजसेवी हैं. बीजेपी के भीतर जाना माना और युवा चेहरा सुनील यादव तेजतर्रार नेता हैं. फिलहाल वे दिल्ली बीजेपी के युवा मोर्चा के अध्यक्ष हैं. सुनील यादव ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत बीजेपी की सबसे छोटी राजनीतिक इकाई मंडल स्तर से की है. हालांकि केजरीवाल के मुकाबले सुनील यादव का कद काफी छोटा है.
कांग्रेस ने रोमेश सबरवाल को उतारा
बता दें कि बीजेपी ने सोमवार देर रात अपने बाकी बचे 10 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया था. बीजेपी दिल्ली में 67 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बीजेपी ने तीन सीटें अपने गठबंधन की सहयोगी पार्टियों जेडीयू और एलजेपी को दी है.
वहीं नई दिल्ली सीट पर कांग्रेस ने भी केजरीवाल के खिलाफ अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया है. कांग्रेस ने रोमेश सबरवाल को नई दिल्ली सीट से मैदान में उतारा है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























