Admission 2020: वेस्ट बंगाल के कॉलेजों में नहीं लगेगा यूजी एडमिशन के लिए आवेदन शुल्क
West Bengal Government ने घोषणा की है कि वहां की स्टेट द्वारा संचालित कोई भी यूनिवर्सिटी और कॉलेज स्टूडेंट्स से आवेदन शुल्क नहीं लेंगे.

WB Government Announces No Charge For Applying To Colleges: वेस्ट बंगाल सरकार ने घोषणा की है कि इस साल बंगाल के स्टेट द्वारा संचालित सभी यूनिवर्सिटीज और कॉलेज में स्टूडेंट्स से एप्लीकेशन फीस नहीं ली जाएगी. अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह नया नियम सरकार द्वारा बनाया गया है. दरअसल सरकार का मानना है कि इस साल कोविड की वजह से लोगों को बहुत सी फाइनेंशियल समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
ऐसे में एडमिशन होने के पहले एप्लीकेशन फीस आदि के रूप में स्टूडेंट से पैसे चार्ज करना उनकी परेशानी को और बढ़ाने जैसा होगा. इस कारण सरकार ने तय किया है कि वहां के कॉलेज और यूनिवर्सिटी स्टूडेंट से किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लेंगे. एप्लिकेशन और प्रॉस्पेक्ट्स वगैरह उनको फ्री में दिया जाएगा. स्टेट एजुकेशन मिनिस्टर पार्थ चटर्जी की भाषा में कहें तो, ‘मैं स्पष्ट शब्दों में मुखरता से कह रहा हूं कि आवेदन प्रक्रिया के दौरान स्टूडेंट के पास से एक रुपया भी खर्च नहीं होना चाहिए’.
कॉलेजेस और यूनिवर्सिटीज प्रॉस्पेक्टस उपलब्ध कराने या अन्य किसी भी नाम पर स्टूडेंट्स से किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लेंगे. स्टूडेंट्स जो इस समय कोविड की वजह से पहले ही प्रेशर में हैं, उन पर किसी प्रकार का कोई इकोनॉमिक प्रेशर न डाला जाए तो ही बेहतर है.
विभाग ने भी जारी किया नोटिस
एजुकेशन मिनिस्टर पार्थ चटर्जी की इस घोषणा के बाद, उच्च शिक्षा विभाग ने भी इस बारे में एक नोटिस जारी किया, जिसमें कहा गया कि, "यूजी स्तर के पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश के लिए दस्तावेजों को स्कैन/अपलोड करने के लिए छात्रों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, यूजी स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के आवेदन पत्र/प्रोस्पेक्टस प्रदान करने के लिए भी कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा". आपकी जानकारी के लिए बता दें इस साल बंगाल में लगभग सभी जगहों पर कोविड के कारण एडमिशन ऑनलाइन ही हो रहे हैं. ज्यादातर स्थानों पर यह प्रक्रिया 10 अगस्त से आरंभ हो गई है.
GSEB 12वीं का जनरल स्ट्रीम का सप्लीमेंट्री एग्जाम 2020 हुआ स्थगित, यहां पढ़ें डिटेल्स CGPSC ने State Service Mains एग्जाम 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ाईEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















