हिजाब उतारने से छात्रा का इनकार, गोवा-दिल्ली में नहीं देने दी गई NET परीक्षा
दिल्ली और पुणे में गुरुवार को आयोजित किए गए नेट परीक्षा में दो छात्राओं को हिजाब पहनने के कारण एग्जाम देने से रोक दिया गया. परीक्षा का आयोजन करने वाली एजेंसी एनटीए का इस विषय पर कहना है कि एग्जाम में किसी प्रकार का ड्रेस कोड नहीं था.

नई दिल्ली: देशभर में गुरुवार को आयोजित किए गए नेट एग्जाम में दो छात्राओं को हिजाब पहनने के कारण परीक्षा देने से रोक दिया गया. मामला दिल्ली और गोवा के एग्जाम सेंटर का है. इस बार नेट की परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की थी. परीक्षा देने से छात्राओं को रोके जाने के प्रश्न पर एनटीए के डायरेक्टर जनरल विनीत जोशी का कहना है कि एग्जाम में किसी प्रकार का ड्रेस कोड नहीं था और एजेंसी धर्म, विश्वास और जेंडर इशू पर संवेदनशील रवैया रखती है.
जिन छात्राओं को एग्जाम देने से रोका गया उनमें से एक का सेंटर दिल्ली के रोहिणी में था. छात्रा का नाम उमेय्या है और दिल्ली के ही जामिया मिलिया इस्लामिया में एमबीए की स्टूडेंट है. जब वह एग्जाम देने सेंटर पर आईं तो उनसे हिजाब उतारने के लिए कहा गया. इस पर छात्रा ने कहा कि उन्हें प्राइवेट जगह पर ले जाकर चेक कर लिया जाए और परीक्षा के दौरान उन्हें हिजाब पहनने की इजाजत दी जाए. इसके बाद वहां मौजूद अधिकारियों ने उन्हें एग्जाम हॉल में जाने से रोक दिया.
दूसरा मामला गोवा का है. वहां एक मनोविज्ञान विषय की पढ़ाई कर रही छात्रा सफीना खान सौदागर को भी एग्जाम देने से रोक दिया गया. सफीना ने भी हिजाब उतारने से मना कर दिया था. वह गोवा के सेंट जेवियर्स कॉलेज की स्टूडेंट है. दोनों ही मामलों पर परीक्षा का आयोजन करने वाली एजेंसी एनटीए का कहना है कि ड्रेस कोड के लिए एग्जाम में कोई नियम नहीं था.
यह भी पढ़ें-
AIIMS दिल्ली में रोबोट के द्वारा किया जाएगा फिजियोथैरेपी, जल्द होगी शुरुआत मुंबई: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से 600 करोड़ अधिक होगी अरब सागर में बनने वाली शिवाजी स्टैच्यू की लागत देखें वीडियो- Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























