UPSC NDA NA II Result 2022: खत्म हुआ इंतजार! UPSC NDA NA II परीक्षा का रिजल्ट जारी
UPSC Results 2022: संघ लोक सेवा आयोग ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा II के परिणाम जारी कर दिए हैं. जिन्हें उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं.

UPSC NDA NA II Result 2022 Out: जो उम्मीदवार एनडीए एनए II की परीक्षा में शामिल हुए थे, उनके लिए अच्छी खबर है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा - II 2022 के नतीजों की घोषणा कर दी है. जिसे उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
यूपीएससी द्वारा एनडीए एनए II परीक्षा (NDA NA II Exam) का आयोजन 4 सितंबर 2022 को किया गया था. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई थी. प्रथम पाली सुबह 10 बजे से और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से आयोजित की गई थी. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा 150वें कोर्स के लिए एनडीए (NDA) की सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में प्रवेश के लिए और 2 जुलाई 2023 से शुरू होने वाले 112वें भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (आईएनएसी) के लिए यूपीएससी एनडीए परीक्षा आयोजित की थी. यूपीएससी परीक्षा के माध्यम से लगभग 400 रिक्तियों को भरा जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा पास कर ली है, वे अब रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित इंटरव्यू के लिए शामिल होंगे. इंटरव्यू पास करने वाले उम्मीदवारों को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी में उनके संबंधित कोर्स में प्रवेश दिया जाएगा.
यूपीएससी एनडीए II के नतीजे ऐसे करें चेक
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर न्यू टैब पर क्लिक करें
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार लिखित परीक्षा परिणाम: राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा- II 2022 के लिंक पर क्लिक करें
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार की स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल आ जाएगी
- स्टेप 5: उम्मीदवार इस पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर लें
- स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार पीडीएफ फाइल की एक हार्ड कॉपी निकाल लें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI