एक्सप्लोरर
UP Police Result 2024: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल का जल्द जारी होगी रिजल्ट, इस लिंक से कर सकेंगे डाउनलोड, पढ़े अपडेट
सीएम योगी ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए जल्द से जल्द नतीजे तैयारी करने के सख्त निर्देश दिए थे. ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी हो सकता है.

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024
Source : ABPLIVE AI
UP Police Recruitment 2024: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 के अभ्यर्थियों का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है. दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड इस महीने के अंत तक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की योजना बना रहा है. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड को निर्देशित किया है कि वे जल्द से जल्द रिजल्ट जारी करें और परीक्षा की शुचिता सुनिश्चित करें. इस लेख में आप रिजल्ट को लेकर सारी जानकारियां पढ़ सकेंगे.
दो चरणों में आयोजित हुई थी परीक्षा
कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी. पहला चरण 23, 24 और 25 अगस्त 2024 को आयोजित किया गया था. वहीं, दूसरा चरण 30 और 31 अगस्त 2024 को आयोजित हुआ था. परीक्षा देशभर के 67 जिलों के 1,174 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 48 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. उम्मीदवारों ने दो शिफ्टों में परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक दी थी.
सीएम योगी ने किया था ट्वीट
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का रिजल्ट जारी होने की तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सीएम योगी ने एक्स एक पोस्ट करते हुए जल्द से जल्द नतीजे तैयारी करने के सख्त निर्देश दिए थे. पोस्ट में उन्होंने कहा था कि अक्तूबर के अंत तक नतीजे जारी करने की तैयारी करें. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि रिजल्ट इसी सप्ताह जारी किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- Delhi University Jobs 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर के बंपर पदों पर होगी भर्ती, डीयू में निकली बंपर वैकेंसी
इस लिंक से देख सकेंगे रिजल्ट
उम्मीदवार यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://uppbpb.gov.in/ के जरिए भी चेक कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों का रोल नंबर इस लिस्ट में होगा वे भर्ती के अगले चरण फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे.
फिर होगा मेडिकल और फिजिकल का चरण
बता दें कि पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी होने के बाद पीईटी और पीएसटी की तारीखों की घोषणा की जाएगी. बताया जा रहा है कि पीईटी और पीएसटी का नवंबर या दिसंबर 2024 माह में करवाया जा सकता है. फिजिकल टेस्ट के लिए चयनित उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- UPSC Success Story: IAS छोड़ इस महिला ने चुना IPS, खूबसूरती की मामले बॉलीवुड एक्ट्रेस भी पीछे
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























