PSEB 12th exam 2020: पंजाब बोर्ड 12वीं की पेंडिंग परीक्षाएं हुई कैंसिल, पढ़ें डिटेल्स
PSEB, पंजाब बोर्ड कक्षा 12वीं की लंबित परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. ये परीक्षाएं 15 जुलाई के बाद आयोजित की जाने वाली थी.

PSEB 12th exam 2020 Update: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने कक्षा 12वीं की पेंडिंग परीक्षाएं रद्द कर दी है. पंजाब बोर्ड की ये परीक्षाएं 15 जुलाई 2020 के बाद आयोजित की जानी थीं. इन पेंडिंग परीक्षाओं को लॉकडाउन के कारण और कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए कैंसिल किया गया है.
पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला ने कहा कि सरकार ने 12वीं कक्षा के साथ-साथ ओपन स्कूल परीक्षाओं एवं अन्य कई श्रेणियों में होने वाली सभी परीक्षाओं को भी रद्द करने का फैसला लिया है. मंत्री ने कहा कि मौजूदा हालात में शिक्षा विभाग के लिए निकट भविष्य में परीक्षा कराना संभव नहीं होगा. आपको याद दिला दें कि इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर यह भी कहा था कि 12वीं कक्षा की परीक्षा को लेकर राज्य सरकार भारत सरकार के फैसले का अनुसरण करेगी.
पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2020, किस आधार पर होगा तैयार?
उम्मीद है कि पंजाब बोर्ड के 12वीं कक्षा की पेंडिंग परीक्षाओं को रद्द कर देने के बाद अब इन परीक्षाओं के रिजल्ट जल्द ही जारी किये जायें. ये रिजल्ट अब उन परीक्षाओं के आधार पर जारी किया जायेगा जिन विषयों की परीक्षाएं लॉकडाउन के पहले संपन्न हो गई थी. जैसे किसी स्टूडेंट्स ने अगर केवल तीन ही पेपर की परीक्षा दी हैं तो उसका रिजल्ट उन दो पेपर्स के अंकों के औसत पर तय होगा, जिसमें उन्होंने सबसे अधिक मार्क्स हासिल किये हैं. वोकेशनल कोर्स और प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए होने वाली जॉब ट्रेनिंग के लिए भी ऐसे ही मार्क्स तय होंगे.
ओपन स्कूल के स्टूडेंट्स के लिए
ओपन स्कूल के स्टूडेंट्स का रिजल्ट अब क्रेडिट कैरी फॉर्मूला के आधार पर तैयार किया जाएगा. इस फॉर्मूले के तहत इससे पहले आयोजित परीक्षा में स्टूडेंट्स जिन विषयों में जितने मार्क्स हासिल किये हैं उन्हें उसी के आधार पर मार्क्स दिए जायेंगें. इसी आधार पर रिजल्ट जारी किया जायेगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















