CTET दिसंबर 2024 परीक्षा के नतीजे जल्द, जानें रिजल्ट चेक करने का तरीका
सीटीईटी दिसंबर 2024 परीक्षा का रिजल्ट बेहद जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे.

जो उम्मीदवार सीटीईटी दिसंबर 2024 परीक्षा में शामिल हुए थे, उनके लिए अच्छी खबर है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित केंद्रीय माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर 2024 के परिणाम जल्द घोषित कर दिए जाएंगे.
परीक्षा के प्रोविजनल आंसर-की 1 जनवरी 2025 को जारी की गई थी और अब रिजल्ट की घोषणा की तारीख का अनुमान लगाया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीटीईटी दिसंबर 2024 का परिणाम इस माह के अंत तक घोषित किए जा सकते हैं.
सीटीईटी दिसंबर 2024 परीक्षा का आयोजन
सीटीईटी दिसंबर 2024 का आयोजन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में किया गया था, जिसमें दो पेपर शामिल थे. पहला पेपर कक्षा 1 से 5वीं तक के शिक्षक पात्रता के लिए था, जबकि दूसरा पेपर कक्षा 6 से 8वीं तक के शिक्षक पात्रता के लिए आयोजित किया गया. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए प्रोविजनल आंसर-की के जारी होने के बाद, 5 जनवरी 2025 तक आपत्तियां दर्ज कराने का मौका दिया गया था. अब सभी की नजरें परिणाम पर हैं.
कब जारी हो सकता है रिजल्ट?
सीटीईटी के परिणाम के बारे में आधिकारिक जानकारी तो अभी तक जारी नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक रिजल्ट और फाइनल आंसर-की दिसंबर के अंत तक जारी की जा सकती है. परिणाम के साथ स्कोरकार्ड भी जारी किया जाएगा, जो अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण होगा. रिजल्ट की घोषणा के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर इसे चेक कर सकेंगे.
पासिंग मार्क्स और प्रमाणपत्र
सीटीईटी परीक्षा में पास होने के लिए जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 150 में से कम से कम 90 अंक यानी 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. वहीं ओबीसी, एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के कैंडिडेट्स को 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे यानी 150 में से कम से कम 82 अंक.
सीटीईटी प्रमाणपत्र DigiLocker पर भी उपलब्ध होगा जिसे अभ्यर्थी अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से डाउनलोड कर सकते हैं. सीबीएसई द्वारा जारी किए गए नए दिशानिर्देशों के अनुसार, CTET प्रमाणपत्र अब जीवनभर के लिए वैध रहेगा.
CTET रिजल्ट कैसे कर सकते हैं चेक?
- स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं
- स्टेप 2: अब उम्मीदवार होमपेज पर दिए गए "CTET दिसंबर 2024 रिजल्ट" लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर कैंडिडेट्स अपनी रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य आवश्यक विवरण भरकर सबमिट करें.
- स्टेप 4: अब कैंडिडेट की स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा.
- स्टेप 5: उम्मीदवार इसे चेक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं.
- स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IIT Alumni और टॉपर के हाथों में होगी ISRO की कमान, जानें कहां से पढ़ें हैं नए चेयरमैन वी नारायणन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















