ONGC में 4 हजार पदों पर मेरिट के आधार पर बहाली, जल्द करें आवेदन
ऑयल एंड नेचुरल गैस (ओएनजीसी) कंपनी में चार हजार से अधिक पदों पर नौकरी निकली है. इसके लिए कैंडिडेट का चयन मेरिट के आधार पर होगा. अप्लाई करने की आखिरी तारीख 28 मार्च है.

नई दिल्ली: ऑयल एंड नेचुरल गैस (ओएनजीसी) कंपनी ने एप्रेंटिस के पदों पर नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 28 मार्च है. इस बहाली के जरिए कुल 4104 पदों को भरे जाएंगे. इस वैकेंसी में विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग योग्यता है. वैकेंसी के लिए आयु सीमा 18 से 24 साल के बीच है.
आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को नियमानुसार छूट दी जाएगी. इन पदों पर चयन के लिए कोई परीक्षा नहीं होगी और कैंडिडेट का चयन मेरिट के आधार पर होगा. इसमें ग्रेजुएशन के अंकों को जोड़ा जाएगा. अगर किसी स्थिति में दो कैंडिडेट के समान मार्क्स हैं तो अधिक उम्र वाले कैंडिडेट को प्राथमिकता दी जाएगी.
पद के नाम- अकाउंटेंट- कॉमर्स में ग्रेजुएशन
असिस्टेंट (ह्यूमन रिसॉर्स)- बीए और बीबीए
इलेक्ट्रिशियन- आईटीआई (इलेक्ट्रिकल ट्रेड)
लेबोरेट्री असिस्टेंट (कैमिकल प्लांट)- बीएससी (पीसीबी और पीसीएम)
कैसे करें अप्लाई- ओएनजीसी की आधिकारिक वेबसाइट - www.ongcapprentices.co.in पर जाकर लॉगिन करें. खुद को रजिस्टर करें इसके बाद सारी जानकारी डालकर फॉर्म भरे
कौन से डॉक्यूमेंट हैं जरूरी- 10वीं कक्षा का सर्टिफिकेट 10वीं कक्षा का मार्क्स शीट पैन कार्ड आधार कार्ड एचएससी मार्क्स शीट
याद रखने योग्य तारीख- आवेदन की शुरुआत- 14 मार्च, 2019 आवेदन की आखिरी तारीख- 28 मार्च, 2019 डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन- 8 अप्रैल से 12 अप्रैल ज्वॉइनिंग- 15 अप्रैल
यह भी पढ़ें-
राहुल गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर PM मोदी को घेरा, लगाया रोजगार के आंकड़े छुपाने का आरोप जानिए- UNSC में मसूद अजहर के मामले में अब क्या हो सकता है? बिहार एनडीए में कौन सी पार्टी किस सीट पर लड़ेगी चुनाव आज हो सकता है तय देखें वीडियो-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















