By: abp news | Updated at : 26 Oct 2021 11:35 AM (IST)
एक्टर धनुष और सुपरस्टार रजनीकांत
67th National Film Awards: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) और एक्टर धनुष (Dhanush) के लिए कल का दिन बेहद शानदार रहा. बीते दिन रजनीकांत को दादासाहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया. वहीं, धनुष को फिल्म असुरन के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड दिया गया गया. ‘थलाइवा’ परिवार के लिए कल का दिन बेहद खास रहा. बता दें कि धनुष सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद हैं. दोनों ही एक्टर फैंस के दिलों में एक खास जगह बना चुके हैं.
इस बेहद खास मौके पर तमिल स्टार धनुष ने सुपरस्टार रजनीकांत के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए धनुष ने लिखा, "जिस मंच पर मेरे थलाइवर प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार जीत रहे थे, उसी मंच पर बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड जीतना मेरे लिए स्वर्णिम पल था, जिसे बयां नहीं किया जा सकता. मुझे यह सम्मान देने के लिए नेशनल अवार्ड जूरी को बहुत धन्यवाद. धनुष ने इस पोस्ट के जरिए मीडिया को भी धन्यवाद दिया.
वहीं, रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने भी दोनों सुपरस्टार्स के साथ तस्वीर शेयर कर यह खुशी जाहिर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "ये दोनों मेरे अपने हैं और ये इतिहास है."
सुपरस्टार रजनीकांत ने भी दी प्रतिक्रिया
इससे पहले रजनीकांत ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "मुझे इस अवार्ड से सम्मानित करने के लिए मैं भारत सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं. मैं ये अवार्ड अपने गुरू के. बालचंदर, अपने भाई सत्यनारायण राव और अपने ट्रांसपोर्ट ड्राइवर दोस्त राजबहादुर को समर्पित करता हूं." बता दें कि दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'छिछोरे' को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला है. एक्टर मनोज बाजपेयी और धनुष को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. एक्ट्रेस कंगना रनौत को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है.
ये भी पढ़ें :-
'इक्कीस' की रिलीज से 'धुरंधर' को बड़ा झटका, थिएटर से हटेंगे रणवीर सिंह की फिल्म के 50% शोज
अब निक ने प्रियंका से पूछा- मुझसे शादी करोगी? एक्ट्रेस के 21 साल पुराने गाने पर भाइयों संग किया डांस
Year Ender 2025: इस साल रिलीज हुए 12 सीक्वल्स, सिर्फ ये 2 मूवीज रहीं हिट, लंबी है फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट
Year Ender 2025: सीक्वल्स के भरोसे अजय देवगन ने गुजारा 2025, सिर्फ एक हुई हिट, बाकी फिल्मों का निकला दिवाला
Year Ender 2025: इन दो स्टार किड्स के नाम रहा साल 2025, सलमान खान भी नहीं कर पाए ये कारनामा
पेन किलर निमोस्लाइड पर सरकार ने लगाया बैन, कहा- '100 MG से ज्यादा...'
गोवा की सड़क पर हाथ में शराब लिए दिखीं सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा? वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप
'बहुत मैसेज करते थे..' भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव पर कॉमेंट कर बुरी तरह फंसी ये हसीना, अब देने पड़ी सफाई
Saudi And UAE Relations: 'दोनों का मिडिल ईस्ट में दबदबा...', दो मुस्लिम देश कैसे बने एक दूसरे के दुश्मन, जानें पूरी कहानी