IPO Alert: पैसा रखें तैयार, अगले हफ्ते कमाई कराने आ रहे हैं 3 SME IPO, इन कंपनियों की होगी लिस्टिंग
Upcoming IPO: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भले ही मेनबोर्ड सेगमेंट में सन्नाटा पसरा रहा, लेकिन SME सेगमेंट में कोई ठहराव नहीं आया. अगले हफ्ते इसी सेगमेंट की तीन कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होंगी.

Upcoming IPO: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के दरमियान शेयर बाजार को बिकवाली का दबाव झेलना पड़ा. दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने और बाजार में उतार-चढ़ाव के कारण बड़ी कंपनियां बड़ी कंपनियां अतिरिक्त सावधानी बरतीं. ऐसे में मेनबोर्ड आईपीओ सेगमेंट में सन्नाटा पसरा हुआ है. इस हफ्ते कोई भी नया मेनबोर्ड आईपीओ नहीं खुला, लेकिन स्मॉल और मीडियम कैप मार्केट में कारोबार हो रहा है. इसी सेगमेंट में दो आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं और दो नई लिस्टिंग की तैयारी चल रही है.
इंटीग्रिटी इंफ्राबिल्ड डेवलपर्स आईपीओ
13 मई को खुल रहे इस फिक्स्ड प्राइस इश्यू के जरिए मुंबई बेस्ड इंटीग्रिटी इंफ्राबिल्ड डेवलपर्स का प्लान 12 करोड़ रुपये जुटाने का है. कंपनी 100 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 12 लाख इक्विटी शेयर ऑफर कर रही है. पूरा इश्यू एक फ्रेश ऑफर है. इसके लिए निवेशक 15 मई तक बोली लगा सकेंगे. 16 मई तक शेयर अलॉट किए जाने की संभावना है. 20 मई को NSE SME पर शेयरों की लिस्टिंग की जानी है. आर्यमान फाइनेंशियल सर्विसेज इसे मैनेज कर रही है और आर्यमान कैपिटल मार्केट्स मार्केट मेकर के रूप में काम कर रही है.
एक्रीशन फार्मास्युटिकल्स आईपीओ
इस हफ्ते एक्रीशन फार्मास्यूटिकल्स भी अपना आईपीओ लेकर आ रहा है. यह बुक-बिल्ट इश्यू 14 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. कंपनी का प्लान 29.46 लाख शेयरों के फ्रेश इश्यू के जरिए 29.75 करोड़ रुपये जुटाने का है. प्राइस बैंड 96 रुपये से 101 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. निवेशक 16 मई तक बोली लगा सकेंगे. 19 मई को शेयर अलॉट किए जाएंगे. 21 मई को लिस्टिंग होने की उम्मीद है. जावा कैपिटल सर्विसेज इस इश्यू का प्रबंधन कर रही है, जबकि ग्रेटेक्स शेयर ब्रोकिंग मार्केट मेकर है.
वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक आईपीओ
आईटी सर्विस और सॉल्यूशन प्रदान करने वाली कंपनी वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक ने 93.29 करोड़ रुपये का अपना बुक-बिल्ट इश्यू लॉन्च कर दिया है. प्राइस बैंड प्रति शेयर 35 रुपये से 142 रुपये प्रति शेयर के बीच है. आईपीओ 14 मई को बंद होगा और 19 मई को NSE SME पर लिस्टिंग की उम्मीद है. स्मार्ट होराइजन कैपिटल लीड मैनेजर है और एलेक्रिटी सिक्योरिटीज मार्केट मेकर है.
इसके अलावा, 12 मई को दो नई SME कंपनियों की भी मार्केट में एंट्री होने वाली है. मनोज ज्वैलर्स और श्रीजी डीएलएम BSE MSE प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग के लिए तैयार हैं.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















