ट्रंप के नए टैरिफ ऐलान से भारतीय बाजार सतर्क, 90 अंक लुढ़का सेंसेक्स, फार्मा सेक्टर के शेयर में गिरावट
Stock Market News: टैरिफ पर ट्रंप का नया ऐलान बाजार को रास नहीं आया. 14 देशों के ऊपर 1 अगस्त से लगने वाले नए टैरिफ की घोषणा के बाद डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज का स्टॉक में 0.94 प्रतिशत लुढ़क गया.

Stock Market Today: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से 14 देशों के ऊपर एक अगस्त से लगाए जाने वाले नए टैरिफ के ऐलान और भारत के साथ जल्द होने वाली ट्रेड डील से भारतीय घरेलू बाजार सतर्क हो गया है. हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार 8 जुलाई 2025 को बीएसई पर 30 अंकों वाला सेंसेक्स 90 अंकों की गिरावट के साथ खुला है. जबकि, एनएसई पर निफ्टी भी 25,500 के नीचे जाकर कारोबार कर रहा है. फार्मा सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. हालांकि, कोटक बैंक के शेयर में 3 प्रतिशत की उछाल देखने को मिला है.
अमेरिकी बाजार में गिरावट
टैरिफ पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नया ऐलान अमेरिकी बाजार को ही रास नहीं आया. जापान-दक्षिण कोरिया समेत 14 देशों के ऊपर अगले महीने यानी 1 अगस्त 2025 से लगने वाले नए टैरिफ की घोषणा के बाद डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज का स्टॉक में 0.94 प्रतिशत लुढ़क गया. जबकि, नैस्डेक कंपोजिट 0.92 प्रतिशत, एसएंडपी-500 में 0.79 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है.
हालांकि, अगर एशियाई बाजार को देखें तो यहां पर मिलाजुला कारोबार दिख रहा है. जापान का निक्केई जहां 0.21 प्रतिशत उछला तो वहीं दक्षिण कोरिया का कॉस्पी 1.13 प्रतिशत, एएसएक्स 200 भी 0.21 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.17 उछला है.
किस देश पर कितना टैरिफ
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से 14 देशों के ऊपर नए टैरिफ की दरों का ऐलान किया गया है. इनमें एक अगस्त से दक्षिण कोरिया, जापान, कजाकिस्तान, मलेशिया और ट्यूनीशिया से अमेरिका एक्सपोर्ट होने वाले सामानों के ऊपर 25 प्रतिशत नए टैरिफ की दर की घोषणा हुई है. इसके साथ ही, बांग्लादेश के ऊपर 35 प्रतिशत, इंडोनेशिया के ऊपर 32 प्रतिशत, थाइलैंड के ऊपर 36 प्रतिशत, लाओस और म्यांमार के ऊपर 40 प्रतिशत और दक्षिण अफ्रीकी और बोस्नियाई देशों के ऊपर 30 प्रतिशत नए टैरिफ दर का ऐलान किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















