Global Stock Market: ट्रंप टैरिफ से अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाहाकार, 500 अंक गिरा सेंसेक्स, धराशयी हुए IT स्टॉक्स
Global Stock Market: जापाने की निक्केई में 2.5% यानी 225 इंडेक्स की गिरावट हुई, जबकि हांगकांग के हांग सेंग इंडेक्स में 1.80% की गिरावट दर्ज हुई है. इसी तरह से साउत कोरिया के KOSPI इडेक्स में 1.3% की गिरावट हुई है.

Global Stock Market: अमेरिकी तरफ से लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ का सीधा असर भारतीय बाजारों पर पड़ता हुआ दिख रहा है. ट्रंप की तरफ से भारत के ऊपर 26% समेत दुनियाभर के देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद वैश्विक बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है. एशियाई बाजारों पर भी इसका व्यापक असर है. 30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स में आज करीब 500 अंक की गिरावट पर खुला. जबकि एक दिन पहले बुधवार को यह 76,617 पर बंद हुआ था.
ठीक इसी तरह से एनएसई का निफ्टी-50 में भी 200 अंकों की गिरावट के साथ ये 23,150.30 पर खुला है. इससे एक दिन पहले बुधवार को 23,332 इंडेक्स पर निफ्टी बंद हुआ था.
ट्रंप से दुनियाभर के करीब 180 से ज्यादा देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने के अपने फैसले पर मुहर लगाई है, जिसके बाद आईटी कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रहा है. मार्केट ओपन होते ही टीसीएस, टेक महिन्द्रा और एचसीएल टेल के शेयरों में 25 फीसदी तक गिरावट हुई है.
जापान की निक्केई में 2.5% यानी 225 इंडेक्स की गिरावट हुई, जबकि हांगकांग के हांग सेंग इंडेक्स में 1.80% की गिरावट दर्ज हुई है. इसी तरह से साउत कोरिया के KOSPI इडेक्स में 1.3% की गिरावट हुई है.
दरअसल, बुधवार को ट्रंप ने दुनियाभर के देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का एलान किया है. चीन पर 34%, यूरोपीय यूनियन: 20%, दक्षिण कोरिया : 25%, इंडिया : 26%, वियतनाम : 46%, ताइवान : 32%, जापान : 24%, थाइलैंड : 36%, स्विट्जरलैंड : 31%, इंडोनेशिया : 32%, मलेशिया : 24%, कंबोडिया : 49%, यूनाइटेड किंगडम : 10%, साउथ अफ्रीका : 30%, ब्राजील : 10%, बांग्लादेश : 37%, सिंगापुर : 10%. इजरायल : 17%. फिलिपिंस : 17%, चिले : 10%, ऑस्ट्रेलिया : 10%, पाकिस्तान : 29%, तुर्की : 10%, श्रीलंका : 44%, कोलंबिया : 10% टैरिफ लगाया गया है.
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि भारत का व्यापारिक सलूक अमेरिका को लेकर काफी कड़ा रहा है. उन्होंने पीएम मोदी का हवाला देते हुए कहा कि वे हमारे अच्छे दोस्त हैं, लेकिन मैंने उनसे कहा- आप हमारे दोस्त हो, लेकिन अमेरिका के साथ आप अच्छा बर्ताव नहीं कर रहे हो. वे हमारे ऊपर 52% चार्ज कर रहे हैं. आपको ये समझना होगा कि कई वर्षों और दशकों तक हमने कुछ भी चार्ज नहीं किया. और ये तब हुआ जब सात साल पहले मैं अमेरिकी सत्ता में आया चीन के ऊपर ये शुरू किया.
व्हाइट हाउस से अपने संबोधन में ट्रंप ने कहा- मेरे अमेरिकन साथियों, ये मुक्ति दिवस है जिसका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. 2 अप्रैल 2025 को अमेरिकी उद्योग के पुनर्जन्म के लिए दोबारा याद किया जाता रहेगा, जिसके बाद फिर अमेरिका संपन्न मुहिम शुरू किया गया. ट्रंप ने आगे कहा कि करदाताओं ने करीब 50 वर्षों से भी लंबे समय से ठगा जा रहा था. लेकिन अब ये आगे नहीं होने जा रहा है. ट्रंप की अगुवाई में बोर्ड ने भारत पर 52% अमेरिकी टैरिफ लगाने का निर्णय किया था और डास्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ 26% लगाया जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















