एयरटेल पेमेंट बैंक से बिना एटीएम कार्ड के भी निकालें कैश
अब एयरटेल पेमेंट बैंक के ग्राहक देश के कुछ खास एटीएम मशीनों से बिना डेबिट या क्रेडिट कार्ड के भी आसानी से नकदी निकाल सकते हैं

नई दिल्ली: एयरटेल पेमेंट बैंक अपने ग्राहकों के लिए खुशखबरी लेकर आया है. अब एयरटेल पेमेंट बैंक के ग्राहक देश के कुछ खास एटीएम मशीनों से बिना डेबिट या क्रेडिट कार्ड के भी आसानी से नकदी निकाल सकते हैं. एयरटेल पेमेंट बैंक ने क्लाउड-आधारित भुगतान समाधानों के ग्लोबल प्रोवाइडर्स एमपे के साथ समझौता किया है.
एयरटेल पेमेंट बैंक के मुताबिक इंस्टेंट मनी ट्रांसफर प्रौद्योगिकी (आईएमटी) के जरिए यह भुगतान किया जाएगा. इस तकनीक का इस्तेमाल नकदी निकालने के साथ-साथ मनी ट्रांसफर के लिए भी किया जाएगा. यह सेवा यूएसएसडी और माई एयरटेल ऐप के जरिए से फीचर फोन और स्मार्ट फोन दोनों के ग्राहकों लिए उपलब्ध है. आईएमटी का निर्माण एमपे पेमेंट सिस्टम्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने किया है. यह दुनिया का सबसे बड़ा कार्ड लेस नकदी एटीएम नेटवर्क है.
इंडिगो लाया सस्ते टिकटों का ऑफरः 999 रुपये में भर लें हवाई उड़ान
भारतीय रेलवे का यात्रियों को तोहफा, ऑनलाइन टिकट बुक करने पर 100% कैशबैक तक का ऑफर
एयरटेल के अलावा और भी कई बैंक अपना चुके हैं ये सिस्टम
एयरटेल ने अपने बयान में बताया है कि "एयरटेल भुगतान बैंक के ग्राहकों को फिलहाल यह सुविधा 20,000 एटीएम पर मिलेगी और इस साल के आखिर तक यह सुविधा 1,00,000 लाख एटीएम पर मिलेगी. वर्तमान में एसबीआई, पीएनबी और एक्सिस बैंक जैसे भारत के कुछ सबसे बड़े बैंकों के 100,000 से अधिक एटीएम कार्ड-लेस नकदी के लिए आईएमटी सिस्टम से जुड़े हुए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















