आरबीआई जल्द जारी करेगा 350 रुपये का सिक्का
इस सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा और इसमें 50 फीसदी चांदी. 40 फीसदी कॉपर और 5-5 फीसदी निकेल और जिंक का मिश्रण होगा.

नई दिल्लीः गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाशोत्सव पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) 350 रुपये का सिक्का जारी करने वाला है. इसे आम जनता के लिए बाजार में उतारा जाएगा. आज वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी एक नोटिफिकेशन में ऐसा बताया गया है.
350 रुपये के सिक्के की ये होंगी खास बातें यह सिक्का 44 मिलीमीटर का होगा. इस सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा और इसमें 50 फीसदी चांदी. 40 फीसदी कॉपर और 5-5 फीसदी निकेल और जिंक का मिश्रण होगा. सिक्के के दोनों तरफ अंग्रेजी में इंडिया और देवनागरी लिपि में भारत लिखा होगा.
सिक्के के आगे के हिस्से में अशोक स्तंभ के साथ सत्यमेव जयते लिखा होगा. साथ ही इसके सिक्के के दोनों तरफ अंग्रेजी में इंडिया और देवनागरी लिपि में भारत लिखा होगा. इसी हिस्से पर रुपये का सिंबल और बीच में 350 लिखा होगा.
इस 350 रुपये के सिक्के के पीछे वाले हिस्से के बीचों बीच श्री हरमिंदर साहिब तख्त का चित्र होगा. इस सिक्के के बायें और दाएं तरफ साल 1666 और 2016 साल लिखा होगा. हालांकि ऐसा बताया जा रहा है कि इस सिक्के को बेहद छोटी अवधि के लिए बाजार में लाया जाएगा.
पैन को आधार से जोड़ने की समयसीमा बढ़कर 30 जून हुई
1 अप्रैल से महंगी होंगी ये चीजें, अगले 4 दिन में खरीदें नहीं तो देनी होगी ज्यादा कीमत
लगातार दूसरे महीने घटी जीएसटी से कमाई सेंसेक्स 100 अंक ऊपर 33,174 पर बंद, बैंकिंग शेयरों में लौटी तेजी रिटर्न दाखिल करने के लिये 29 से 31 मार्च तक खुले रहेंगे इनकम टैक्स ऑफिसटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















