लैंड रोवर इवोक का पेट्रोल वेरिएंट लॉन्च, कीमत 53.20 लाख रूपए

नई दिल्लीः ब्रिटिश एसयूवी मेकर लैंड रोवर ने रेंज रोवर इवोक का पेट्रोल वेरिएंट लॉन्च किया है. पेट्रोल इंजन वाली इवोक केवल एसई वेरिएंट में ही मिलेगी, इसकी कीमत 53.20 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें डिस्कवरी स्पोर्ट वाला 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है, इसकी पावर 240 पीएस और टॉर्क 340 एनएम है. इंजन 9-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है। इसकी टॉप स्पीड 217 किलोमीटर प्रति घंटा है. 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पाने में इसे 7.6 सेकंड का समय लगता है. बेहतर राइडिंग के लिए इसमें लैंड रोवर का टैरेन रिस्पॉन्स सिस्टम दिया गया है. इसमें चार ड्राइव मोड ग्रास, स्नो, सैंड और रॉक मिलेंगे.

इस में लैदर अपहोल्स्ट्री, आठ तरह से एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, नेविगेशन सपोर्ट करने वाला आठ इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल और ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक एयर कंडिशनिंग सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं. सुरक्षा के लिए इस में 7 एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर भी दिए गए हैं.
इवोक का पेट्रोल वेरिएंट, डीज़ल वेरिएंट की तुलना में एक लाख रूपए सस्ता है. कंपनी अगर इसके टॉप वेरिएंट एचएसई और एचएसई डायनामिक में पेट्रोल वेरिएंट की सुविधा देती तो इवोक फैंस को कुछ और एंडवास फीचर मिल सकते थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















