Postinfo App: इस ऐप के जरिए पोस्ट ऑफिस की कई सुविधाओं का उठाएं लाभ, जानें यूज करने का तरीका
Postinfo App: इस ऐप के जरिए कस्टमर्स पोस्ट ऑफिस की पॉलिसी आसानी से खरीद सकते हैं. आप PLI और RPLI जैसी पोस्ट ऑफिस स्कीम्स के प्रीमियम के बारे में जानकारी लेकर आप इस पॉलिसी को खरीद सकते हैं.

Post Office App Postinfo: भारत में डिजिटलाइजेशन (Digitalisation) का दायरा बहुत तेजी से बढ़ा है. ऐसे में आजकल बैंक से लेकर पोस्ट ऑफिस (Post Office) तक सभी सुविधाएं डिजिटल होती जा रही है. आज भी देश में एक बड़ा वर्ग हैं जो पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स में निवेश करना पसंद करता है. ऐसे में अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए पोस्ट ऑफिस ने पोस्टइंफो (Postinfo) मोबाइल ऐप बनाया है. इस ऐप के जरिए आप पोस्ट ऑफिस की कई सुविधाओं का ऑनलाइन लाभ उठा सकते हैं.
इस ऐप के जरिए कस्टमर्स को कई तरह की सुविधाएं मिलती है. इस मोबाइल ऐप के जरिए आप कई तरह की सर्विसेज का फायदा उठा सकते हैं. इस ऐप पर आपको सर्विस रिक्वेस्ट, पोस्टेज कैलकुलेटर,इंश्योरेंस पोर्टल,पोस्टेज कैलकुलेटर, सर्विस रिक्वेस्ट, इंश्योरेंस पोर्टल (Isurance Portal) आदि कई तरह के सर्विसेज का लाभ मिलता है. जानते हैं इस ऐप के द्वारा मिलने वाली बाकी सर्विसेज के बारे में-
क्या है पोस्ट इंफो ऐप?
पोस्ट ऑफिस ने अपने ग्राहकों को बेहतर डिजिटल तरीके से प्रीमियम कैलकुलेट करने के लिए पोस्ट इंफो नाम का एक स्मार्ट ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए ग्राहक पोस्ट ऑफिस की स्कीम के ब्याज दर और प्रीमियम को आसानी से कैलकुलेट कर सकते हैं. ग्राहक इस ऐप को अपने आई फोन (Iphone) और एंड्रॉयड (Android) पर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही यह यह ऐप अपने घर के पास के पोस्ट ऑफिस को भी लोकेट करने में मदद करता है.
ऐप से मिलती हैं पॉलिसी की जनकारी
इस ऐप के जरिए कस्टमर्स पोस्ट ऑफिस की पॉलिसी आसानी से खरीद सकते हैं. आप PLI और RPLI जैसी पोस्ट ऑफिस स्कीम्स के प्रीमियम के बारे में जानकारी लेकर आप इस पॉलिसी को खरीद सकते हैं. बता दें कि RPLI (Rural Postal Life Insurance) और PLI (Postal Life Insurance ) दोनों स्कीम का लाभ केवल सरकारी कर्मचारी उठा सकते हैं. इस ऐप के जरिए आप रेकरिंग डिपॉजिट, टाइम डिपॉजिट, मंथली इनकम स्कीम, सुकन्या समृद्धि योजना जैसी स्कीम के बारे में भी जान सकते हैं और इसका प्रीमियम कैलकुलेट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-