Mutual Funds: इन सेक्टोरल फंडस ने कराई निवेशकों की बंपर कमाई, दिया शानदार रिटर्न
Mutual Funds: मल्टीकैप फंड्स हमेशा से ही निवेशकों के पसंदीदा रहे हैं. हालांकि अब सेक्टोरल फंड और फ्लेक्सीकैप फंड में बड़ी संख्या में निवेशक पैसा लगा रहे हैं.

Mutual Funds: म्यूचुअल फंड्स में निवेश के प्रति लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है. मल्टीकैप फंड्स हमेशा से ही निवेशकों के पसंदीदा रहे हैं. हालांकि अब सेक्टोरल फंड और फ्लेक्सीकैप फंड में बड़ी संख्या में निवेशक पैसा लगा रहे हैं.
एएमएफआई के आंकड़े बताते हैं कि दिसंबर में मल्टीकैप फंड्स के बाद सेक्टोरल फंड और फ्लेक्सीकैप फंड में निवेशकों ने सबसे अधिक पैसा लगाया है. हम आज आपको टॉप 5 सेक्टोरल फंड की जानकारी दे रहे हैं जिन्होंने शानदार रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया:-
आदित्य बिड़ला सन लाइफ डिजिटल इंडिया फंड-डायरेक्ट फंड
- 2013 में लॉन्च किया गया यह फंड आमतौर पर टेक्नोलॉजी सेक्टर की सिक्योरिटीज में निवेश करता है.
- लॉन्चिंग के बाद से इस फंड ने सालाना 27 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- फंड का बेंचमार्क एसएंडपी बीएसई टेक टीआरआई है और 1 साल में फंड ने बेंचमार्क को 60 प्रतिशत से अधिक रिटर्न देने के साथ ही बेहतर प्रदर्शन किया है.
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्नोलॉजी फंड डायरेक्ट प्लान-जी
- इस फंड का 1 साल का रिटर्न 65.84 फीसदी रहा है.
- फंड की टॉप होल्डिंग्स में इंफोसिस, टीसीएस, टेक महिंद्रा, पर्सिस्टेंट, विप्रो, एम्फैसिस आदि शामिल हैं.
- 31 दिसंबर 2021 तक इस फंड की एयूएम (एसेट अंडरम मैनेजमेंट) 7909 करोड़ रुपये थी.
एसबीआई टेक्नोलॉजी अपॉर्चुनिटीज फंड-डायरेक्ट प्लान
- इस फंड का 1 साल का रिटर्न 56.66 प्रतिशत रहा है.
- फंड की एयूएम 2302 करोड़ रु और एक्सपेंस रेशियो 0.95 प्रतिशत है.
- फंड के पास अल्फाबेट, माइक्रोसॉफ्ट, नेटफ्लिक्स सहित अंतरराष्ट्रीय स्टॉक भी हैं.
टाटा डिजिटल इंडिया फंड-डायरेक्ट प्लान
- यह फंड भी एक साल में बेहतरीन रिटर्न देने वालों में शामिल रहा है.
- फंड की टॉप होल्डिंग्स में इंफोसिस, टीसीएस, एचसीएल, टेक महिंद्रा, भारती, विप्रो शामिल हैं.
क्वांट इंफ्रास्ट्रक्चर फंड
- बेंचमार्क निफ्टी इंफ्रा टीआरआई के मुकाबले फंड ने 81 फीसदी के रिटर्न के साथ बेहतर प्रदर्शन किया है.
- क्वांट सेक्टोरल फंड के फंड का साइज 30 नवंबर 2021 तक 239 करोड़ रु है. इसका एक्सपेंस रेशियो 0.58 फीसदी रहा है.
- फंड की टॉप स्टॉक होल्डिंग्स में अडानी एंटरप्राइजेज, वेदांत, आईटीसी, अदानी पोर्ट्स, एसबीआई, भारती एयरटेल आदि हैं.
(यहां ABP News द्वारा किसी भी फंड में निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है. यहां दी गई जानकारी का सिर्फ़ सूचित करने का उद्देश्य है. म्यूचुअल फंड निवेश बाज़ार जोखिम के अधीन हैं, योजना संबंधी सभी दस्तावेज़ों को सावधानी से पढ़ें. योजनाओं की NAV, ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव सहित सिक्योरिटी बाज़ार को प्रभावित करने वाले कारकों व शक्तियों के आधार पर ऊपर-नीचे हो सकती है. किसी म्यूचुअल फंड का पूर्व प्रदर्शन, आवश्यक रूप से योजनाओं के भविष्य के प्रदर्शन का परिचायक नहीं हो सकता है. म्यूचुअल फंड, किन्हीं भी योजनाओं के अंतर्गत किसी लाभांश की गारंटी या आश्वासन नहीं देता है और वह वितरण योग्य अधिशेष की उपलब्धता और पर्याप्तता से विषयित है. निवेशकों से सावधानी के साथ विवरण पत्रिका (प्रॉस्पेक्टस) की समीक्षा करने और विशिष्ट विधिक, कर तथा योजना में निवेश/प्रतिभागिता के वित्तीय निहितार्थ के बारे में विशेषज्ञ पेशेवर सलाह को हासिल करने का अनुरोध है.)
यह भी पढ़ें:
Government Scheme: हर महीने 1 रुपये खर्च कर मिलेगा 2 लाख रुपये तक का बीमा, ऐसे करना है आवेदन
Multibagger Stock Tips: इन शेयर्स ने 5 दिन में दिया 90 फीसदी से ज्यादा रिटर्न, निवेशक हो गए मालामाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















