Senco Gold Share: सेनको गोल्ड के स्टॉक ने 15 महीने में दिया 390 फीसदी का रिटर्न, अब कंपनी लेने जा रही ये फैसला
Senco Gold Share Price: 317 रुपये के इश्यू प्राइस पर बाजार से पैसा जुटाने वाली सेनको गोल्ड के स्टॉक ने 1544 रुपये का हाई बनाया है.
Senco Gold Share Price: जेम्स एंड ज्वेलरी कंपनी सेनको गोल्ड का स्टॉक (Senco Gold Stock) मंगलवार 1 अक्टूबर 2024 के कारोबारी सत्र में रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा है. स्टॉक सुबह 1478 रुपये पर खुला और करीब 8 फीसदी के उछाल के साथ 1544 रुपये के ऑलटाइम हाई पर जा पहुंचा है. शेयर में तेजी की वजह कंपनी की ओर से एक्सचेंज को दी गई वो सूचना है जिसमें कंपनी ने बताया कि 4 अक्टूबर को होने वाली बोर्ड बैठक में कंपनी फंड जुटाने के साथ स्टॉक स्प्लिट पर विचार करेगी.
4 अक्टूबर को बोर्ड बैठक
स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) के पास रेगुलेटरी फाइलिंग में सेनको गोल्ड ने बताया कि 4 अक्टूबर 2024 को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक बुलाई गई है जिसमें इक्विटी शेयर्स जारी कर प्रीफ्रेंशियल इश्यू, प्राइवेट प्लेसमेंट या क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट या दूसरे तरीके से फंड जुटाने पर चर्चा की जाएगी. इसके बाद शेयरधारकों और दूसरे रेगुलेटरी मंजूरी भी ली जाएगी. बोर्ड बैठक में 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले मौजूदा शेयर्स के सब-डिविजन या स्प्लिट के प्रस्ताव पर चर्चा कर बोर्ड से मंजूरी ली जाएगी.
आईपीओ बाद से स्टॉक ने दिया 390 फीसदी का रिटर्न
सेनको गोल्ड का स्टॉक निवेशकों के लिए मल्टीबैगर शेयर साबित हुआ है. जुलाई 2023 में सेनको गोल्ड का आईपीओ आया था और कंपनी ने 317 रुपये के इश्यू प्राइस पर बाजार से पैसे जुटाये थे. 317 रुपये वाले स्टॉक ने 1544 रुपये का हाई बनाया है. यानि केवल 15 महीने में स्टॉक ने अपने शेयरधारकों को 387 फीसदी का रिटर्न दिया है. साल 2024 में स्टॉक में 114 फीसदी और एक साल में 141 फीसदी का उछाल आ चुका है. कंपनी का मार्केट कैप 11,572 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है.
ब्रोकरेज हाउस स्टॉक पर बुलिश
कंपनी का मार्केट कैप 11,572 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. हाल में कई ब्रोकरेज हाउसेज सेनको गोल्ड के स्टॉक पर बुलिश रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस ने निवेशकों को सेनको गोल्ड के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. एमके ग्लोबल (Emkay Global) ने 1600 रुपये स्टॉक का टारगेट प्राइस दिया है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें