एक्सप्लोरर
यस बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ा राहत, बैंक ने देर रात ट्वीट कर दी जानकारी
अब यस बैंक के खाताधारक अपने डेबिट कार्ड का प्रयोग कर के यस बैंक और अन्य किसी एटीएम से भी पैसा निकाल सकते हैं. खाताधारक अपने यस बैंक खातों से महीने में 50,000 रुपये की ही निकासी कर सकेगें.

यस बैंक के बाहर परेशान ग्राहकों की कतार (फोटो-PTI)
नई दिल्ली : संकट के दौर से गुजर रहे यस बैंक के खाताधारकों के लिए यह खबर थोड़ा राहत देने वाली है. अब यस बैंक के खाताधारक एटीएम में डेबिट कार्ड का प्रयोग करके पैसे निकाल सकते हैं. यह ट्वीट यस बैंक के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से देर रात किया गया. क्या लिखा है ट्वीट में ? यस बैंक के आधिकारिक ट्विटक हैंडल से किए गए ट्वीट में लिखा है कि अब यस बैंक के खाताधारक अपने डेबिट कार्ड का प्रयोग कर के यस बैंक और अन्य किसी एटीएम से भी पैसा निकाल सकते हैं. आगे इस ट्वीट में लिखा है धैर्य बनाए रखने के लिए शुक्रिया. इस ट्वीट में यस बैंक के द्वारा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और वित्त मंत्री को भी टैग किया गया है. गौरतलब है कि यस बैंक को लेकर देश में एक अजीब स्थिति बन गई थी. बैंक और एटीएम के बाहर लोगों की लंबी लाइनें लग गई थीं. लोग तय सीमा के तहत 50,000 रुपये भी नहीं निकाल पा रहे थे. एटीएम खाली पड़े थे. ऐसे में यस बैंक का यह ट्वीट लोगों का राहत देने वादा जरूर है.
महीने में 50,000 रुपये तक ही निकलेंगे हालांकि अभी भी यस बैंक के खाताधारक अपने यस बैंक खातों से महीने में 50,000 रुपये की ही निकासी कर सकेगें. स्टेट बैंक के पूर्व सीएफओ प्रशांत कुमार जो कि आरबीआई के द्वारा एडिमिनस्ट्रेटर नियुक्त किए गए हैं. उन्होंने कहा कि हम समाधान के लिए कार्य कर रहे हैं. इससे पहले भी यस बैंक के द्वारा लोगों का आश्वस्त किया जा रहा था कि आपकी जमा राशि सुरक्षित है. 2019 में 3 लाख 80 हजार 826 करोड़ रुपए की पूंजी वाले यस बैंक पर 2 लाख 41 हजार 500 करोड़ रुपए का कर्ज है. बैंक का एनपीए बढ़ा तो RBI ने कमान अपने हाथ में ली. बैंक के निदेशक मंडल को 30 दिन के लिए भंग किया है. यहां पढ़ें - Yes Bank Crisis: 31 घंटे की पूछताछ के बाद सुबह चार बजे राणा कपूर गिरफ्तार, विशेष कोर्ट में होगी पेशी Yes Bank को 'No' बैंक किसने बनाया? देखिए Rana Kapoor के अर्श से फर्श तक पहुंचने की कहानीYou can now make withdrawals using your YES BANK Debit Card both at YES BANK and other bank ATMs. Thanks for your patience. @RBI @FinMinIndia
— YES BANK (@YESBANK) March 7, 2020
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, बिजनेस और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL




















