जेट एयरवेज की फ्लाइट्स में चेक इन बैगेज में पावर बैंक ले जाने पर रोक

नई दिल्लीः जेट एयरवेज ने कल से अपनी फ्लाइट्स की चेक इन बैगेज में पावर बैंक जैसे चार्जिंग उपकरण ले जाने पर रोक लगा दी है. कंपनी ने कहा है कि सुरक्षा को देखते हुए डीजीसीए के इस निर्देश को लागू किया जा रहा है. लेकिन कंपनी ने कहा है कि यात्री अपने कैबिन बैगेज में पावरबैंक लेकर जा सकते हैं.
जेट एयरवेज ने शुक्रवार 23 दिसंबर को कहा कि उसकी फ्लाइट में सफर करने के दौरान यात्री सिर्फ अपने साथ रखने वाले हैंड बैग या केबिन बैगेज में ही पावर बैंक ले जा सकते हैं. ‘चेक इन बैगेज’ में इसे ले जाने की मंजूरी नहीं होगी. हाल में ऐसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जिसमें लिथियम बैटरी होती है को चेक इन बैगेज में ले जाने को लेकर डीजीसीए ने सुरक्षा संबंधी चिंता जताई है.
जेट एयरवेज ने कल एक प्रेस रिलीज में कहा कि सुरक्षा हितों को ध्यान में रखते हुए पावर बैंक केवल ‘हैंड बैग’ में ले जाने की अनुमति होगी. आजकल स्मार्टफोन की बढ़ती संख्या के साथ पावर बैंक का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है. कई लोग अपने मोबाइल फोन को चार्ज करने के लिये इसे यूज करते हैं. लेकिन हवाई यात्रा के दौरान हाल में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं जिसमें स्मार्टफोन्स और अन्य इलेक्ट्रोनिक एप्लायंसेज को लेकर सुरक्षा मानक कड़े किए जा रहे हैं.
क्या है चेक इन बैगेज चेक इन बैगेज से आशय ऐसे बैग से है जिस तक संबंधित यात्री की यात्रा के दौरान पहुंच नहीं होती. इसे सुरक्षा जांच के बाद यात्री से अलग रखा जाता है. जब यात्री हवाई सफर करते हैं तो इस बैगेज को पहले से ही उससे लेकर लगेज के साथ भेज दिया जाता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























