Jeet Adani Wedding: जीत अडानी की शादी में आएंगे तीन सौ मेहमान, ये रहेंगे बराती
Gautam Adani Son Wedding: गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी की शादी में कौन-कौन आ रहा है? य़ह सवाल देश के लगभग हर व्यक्ति की जुबान पर है.

Jeet Adani Diva Shah Wedding: गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी की शादी में कौन-कौन आ रहा है? देश में कौन हैं वे खुशनसीब जिन्हें भारत के दूसरे सबसे अधिक धनी व्यक्ति गौतम अडानी ने अपने बेटे की शादी समारोह का न्योता भेजा है? यह सवाल देश के लगभग हर व्यक्ति की जुबान पर है. यह भी चर्चा है कि विदेश से कौन-कौन सी दिग्गज हस्तियां इस शादी समारोह में शिरकत करने के लिए आ रही हैं? लेकिन गौतम अडानी ने विदेशी मेहमानों की अटकल पर खुद ही यह कहकर विराम लगा दिया है कि शादी समारोह में केवल पारिवारिक मित्र और नजदीकी रिश्तेदार हिस्सा लेने जा रहे हैं. फिर भी लोगों में यह जानने की बेचैनी की है कि आखिर अडानी के पारिवारिक मित्र की लिस्ट में किन भाग्यवानों को जगह मिली है. हालांकि चंद घंटों बाद शुरू होने जा रहे शादी समारोह के लिए जल्दी ही अटकलों पर विराम लग जाएगा. लेकिन अडानी परिवार ने यह पहले ही संकेत दे दिया था कि इस शादी में सेलिब्रिटी का जमावड़ा नहीं लगने जा रहा है.
300 मेहमानों की लिस्ट तैयार, दिव्यांग, कारीगर, बुनकर होंगे बराती
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक. इस शादी के लिए तीन सौ मेहमानों की लिस्ट तैयार कर उन्हें निमंत्रण भेजा गया है. बरातियों की इस लिस्ट में दुल्हा जीत अडानी के परोपकारी कामों से जीवन बदलने वाले लोग भी शामिल होंगे, इसके तहत दिव्यांगों, कारीगरों और बुनकरों को भी इस शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए बुलाया गया है. शादी के इस जलसे में बड़ी हस्तियों के साथ ही ऐसे लोगों का भी स्वागत किया जाएगा. अडानी परिवार के इस जज्बे की हर ओर तारीफ हो रही है. जानकारों का मानना है कि जीत अडानी की बारात में विदेश से तो नहीं लेकिम भारत के कॉरपोरेट जगत की दिग्गज हस्तियां जरूर शामिल होने जा रही हैं.
महल से कम नहीं है अडानी का शांतिग्राम
अहमदाबाद में जीत अडानी के शादी समारोह से जुड़े अलग-अलग प्रोग्राम की तैयारी दो जगहों पर की जा रही है. इनमें एक है अडानी परिवार का आवास शांतिवन. 400 करोड़ की लागत वाला यह आवास किसी महल से कम नहीं है. दूसरा वेन्यू है शांतिग्राम, जो अहमदाबाद में अडानी परिवार की टाऊनशिप है.
ये भी पढ़ें:
Jeet Adani Wedding: गौतम अडानी के छोटे बेटे की शादी आज, 10 प्वाइंट्स में जानिए समारोह की तैयारियों की झलक
Source: IOCL






















