भारत का UPI दुनिया में मचा रहा धमाल, अब इस कैरेबियाई देश में भी कर पाएंगे ऑनलाइन पेमेंट
Unified Payment Interface: फ्रांस, भूटान, यूएई जैसे देशों के बाद अब UPI यानि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस को अपनाने वाले देशों की लिस्ट में त्रिनिदाद और टोबैगो का भी नाम जुड़ गया.

Unified Payment Interface: भारत का डिजिटल पेमेंट सिस्टम पूरी दुनिया में मशहूर होता जा रहा है. अब UPI यानि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस को अपनाने वाले देशों की लिस्ट में त्रिनिदाद और टोबैगो का भी नाम जुड़ गया. इसी के साथ ये UPI को अपनाने वाले पहले कैरेबियाई देश बन गए हैं. यानी कि अब से यहां भी किसी चीज के लेनदेन पर यूपीआई के जरिए पेमेंट किया जा सकेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भीम ऐप के जरिए डिजिटल ट्रांजैक्शन सिस्टम अपनाने पर इन्हें बधाई दी है.
त्रिनिदाद और टोबैगो के दौरे पर पीएम मोदी
त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर के आमंत्रण पर पीएम मोदी ने 3-4 जुलाई को त्रिनिदाद और टोबैगो का दौरा किया. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, इसी दौरान दोनों देशों ने डिजिटल डोमेन में सहयोग बढ़ाने पर गहरी रूचि दिखाई. दोनों देशों ने डिजिलॉकर, ई-साइन और गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) सहित इंडिया स्टैक सॉल्यूशंस के कार्यान्वयन में आगे सहयोग करने पर भी सहमति जताई.
UPI को अपनाने वाले दूसरे देश
फ्रांस
साल 2024 में फ्रांस यूपीआई को अपनाने वाला पहला यूरोपीय देश बना. नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की इंटरनेशनल यूनिट ने फ्रांस के डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म लाइरा के साथ सहयोग कर फ्रांस में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) को लॉन्च किया ताकि यहां ई-कॉमर्स और प्रॉक्सिमिटी पेमेंट्स को सिक्योर किया जा सके.
संयुक्त अरब अमीरात
NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) ने नेटवर्क इंटरनेशनल के साथ पार्टनरशिप में 2021 में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में क्यूआर कोड-बेस्ड यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) भुगतान को सक्षम किया. इससे दुबई मॉल, मॉल ऑफ द एमिरेट्स और देश के कई रिटेल और डाइनिंग आउटलेट में अब पेमेंट किया जा सकता है.
नेपाल
NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) ने और नेपाल के सबसे बड़े पेमेंट नेटवर्क फोनपे पेमेंट सर्विस लिमिटेड ने 2024 में भारत और नेपाल के बीच सीमा पार लेनदेन के लिए यूपीआई शुरू करने के लिए हाथ मिलाया.
भूटान
रॉयल मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ भूटान ने 2021 में भूटान में भीम यूपीआई क्यूआर-बेस्ड ऑनलाइन पेमेंट को मान्यता देने के लिए NIPL के साथ पार्टनरशिप की, जिससे यह अपने क्यूआर परिनियोजन के लिए यूपीआई मानकों को अपनाने वाला पहला देश बन गया और भारत के निकटतम पड़ोस में भीम ऐप के माध्यम से मोबाइल बेस्ड पेमेंट को स्वीकार करने वाला पहला देश बन गया.
मॉरीशस
प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री महामहिम श्री प्रविंद जगन्नाथ के साथ मिलकर 2024 में देश में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सर्विस की शुरुआत कर दी है. मॉरीशस में RuPay कार्ड का भी इस्तेमाल होने लगा है. मॉरीशस के साथ-साथ श्रीलंका में भी यूपीआई का इस्तेमाल होने लगा है. श्रीलंका के राष्ट्रपति महामहिम श्री रानिल विक्रमसिंघे का कहना है कि इस कदम से कनेक्टिविटी बढ़ेगी और दोनों देशों के बीच रिश्ता मजबूत होगा.
सिंगापुर
NIPL ने 2023 में सिंगापुर बेस्ड पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर फर्म हिटपे के साथ पार्टनरशिप में पूरे सिंगापुर में यूपीआई से पेमेंट को मान्यता दे दी है.
ये भी पढ़ें:
खुशखबरी! कम हो सकती है पेट्रोल-डीजल की कीमत, ओपेक+ के एक फैसले पर टिकी दुनिया की निगाहें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























