इफ्को ने इफ्को टोक्यो में बेची 21.64 फीसदी की हिस्सेदारी

नई दिल्ली: खाद बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी सहकारी संस्था इफ्को ने अपनी बीमा कंपनी इफ्को-टोक्यो में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचने का ऐलान किया है. हालांकि इसके बाद भी बीमा कंपनी में मालिकाना हक इफ्को का बना रहेगा. इफ्को टोक्यो जीवन बीमा को छोड़ आम बीमा सुविधाएं मुहैया कराती है.
इफ्को टोक्यो में इफ्को 21.64 फीसदी और इंडियन पोटाश लिमिटेड 1.36 फीसदी हिस्सेदारी टोक्यो मेरिन एशिया को बेचेगी. 23 फीसदी हिस्सेदारी की कीतम 2530 करोड़ रुपये होगी. इस सौदे के पूरा होने के बाद टोक्यो मरीन की हिस्सेदारी 26 फीसदी से बढकर 49 फीसदी हो जाएगी. ध्यान रहे कि पहले बीमा कारोबार में 26 फीसदी विदेशी निवेश की इजाजत थी जिसे मोदी सरकार ने कानून में फेरबदल कर 49 फीसदी कर दिया. इसके बाद विभिन्न बीमा कंपनियों में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी बढ़ाने का सिलसिला जारी है.
इफ्को के मैनेजिंग डायरेक्टर यू एस अवस्थी का कहना है कि सहकारी संगठन के लिए अपने निवेश की बढ़ी हुई कीमत का फायदा उठाने के लिए बिल्कुल ही सही वक्त है. सौदे की मदद से इफ्को को खेती बाड़ी से जुड़े कारोबार बढ़ाने के लिए जरुरी पैसा जुटाने में मदद मिलेगी. दूसरी ओर बीमा नियामक के दिशानिर्देश के मुताबिक कंपनी पर भारतीयो का नियंत्रण बना रहेगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















