Hyundai Motor Share: हुंडई मोटर के शेयर में 30 फीसदी का उछाल संभव, निराशाजनक लिस्टिंग के बाद भी मोतीलाल ओसवाल स्टॉक पर है बुलिश
Hyundai Motor India: हुंडई मोटर इंडिया 1960 रुपये के इश्यू प्राइस पर आईपीओ लेकर आई थी लेकिन लिस्टिंग के दिन शेयर 1820 रुपये के करीब गिरकर क्लोज हुआ है.

Hyundai Motor India Share Price: हुंडई मोटर इंडिया के मेगा-आईपीओ ने भले ही अपनी लिस्टिंग पर शेयरहोल्डर्स को निराश किया हो. लेकिन स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउस अभी भी बुलिश हैं. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने हुंडई मोटर इंडिया के स्टॉक को लेकर अपना कवरेज रिपोर्ट जारी किया है. ब्रोकरेज हाउस ने निवेशकों को स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक स्टॉक अपने इश्यू प्राइस से 20 फीसदी का रिटर्न दे सकता है.
हुंडई मोटर का शेयर दे सकता है 30% रिटर्न
मोतीलाल ओसवाल ने घरेलू जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज को अपनाने के मामले में, फाइनेंशियल मेट्रिक्स, प्रीमियम ब्रांड परसेप्शन और इंडस्ट्री ट्रेंड के साथ जुड़े रहने के चलते हुंडई मोटर इंडिया को मारुति सुजुकी से थोड़े प्रीमियम के साथ ऊपर रखा है. यही वजह है कि मोतीलाल ओसवाल ने 2345 रुपये के टारगेट प्राइस के लिए निवेशकों को हुंडई मोटर इंडिया के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. यानि स्टॉक अपने मौजूदा लेवल से करीब 30 फीसदी का रिटर्न दे सकता है.
लिस्टिंग के पहले दिन हुंडई मोटर ने किया निराश
स्टॉक एक्सचेंजों पर हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ की फीकी शुरुआत हुई और निवेशकों ने आईपीओ में निवेश किया तो उन्हें पहले ही दिन नुकसान हुआ है. 1960 रुपये के इश्यू प्राइस वाला शेयर 1819.60 रुपये पर क्लोज हुआ है. यानि शेयर अपने इश्यू प्राइस से 7.16 फीसदी या 140 रुपये नीचे जा फिसला है. लेकिन इस लेवल से स्टॉक करीब 30 फीसदी तक रिटर्न देने की क्षमता रखता है.
हुंडई मोटर के पास डायवर्स पोर्टफोलियो
मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि हुंडई मोटर इंडिया के पास डायवर्स पोर्टफोलियो है जो भारतीय पैसेंजर व्हीकल मार्केट का 87 फीसदी हिस्से को कवर करता है. रिपोर्ट के मुताबिक हुंडई मोटर इंडिया का घरेलू मार्केट शेयर शानदार है. और सबसे तेजी के साथ बढ़ रहे सेगमेंट्स जिसमें मिड-साइज एसयूवी में 34 फीसदी, कॉम्पैक्ट एसयूवी में 20 फीसदी और प्रीमियम कॉम्पैक्ट कारों में 18 फीसदी मार्केट शेयर हो चुका है. 63 फीसदी मिक्स यूटिलिटी व्हीकल्स के साथ आता है.
दूसरी सबसे बड़ी एक्सपोर्ट कंपनी
ब्रोकरेज हाउस ने अपनी रिपोर्ट मे कहा है कि रिसर्च एंड डेवलपमेंट, डिजाइन, सप्लाई चेन में हुंडई मोटर इंडिया को पैरेंट कंपनी हुंडई मोटर कंपनी से पूरा सपोर्ट मिल रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक हुंडई मोटर इंडिया भारत की दूसरी सबसे बड़ी पैसेंजर व्हीकल एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी है और आगे भी इसके बढ़ने की प्रबल संभावनाएं मौजूद है.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























