होंडा कार्स इंडिया की बिक्री अप्रैल में 23% बढ़ी, मारुति सुजुकी की बिक्री में 17% की गिरावट
जहां होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड की अप्रैल में बिक्री 23 फीसदी बढ़ गई है वहीं देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री अप्रैल में 17 फीसदी घट गई है.

नई दिल्लीः होंडा कार्स इंडिया लि. (HCIL) की बिक्री अप्रैल में 23 प्रतिशत बढ़कर 11,272 कारों पर पहुंच गई है. पिछले साल इसी महीने यानी अप्रैल 2018 में यह संख्या 9143 यूनिट थी.
एचसीआईएल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और डायरेक्टर (सेल्स और डिस्ट्रीब्यूशन) राजेश गोयल ने कहा कि कंपनी की अप्रैल बिक्री में बढ़त का मुख्य कारण एक साल पहले का तुलनात्मक आधार कमजोर होना है. पिछले साल अप्रैल में कंपनी का प्रमुख वाहन अमेज बाजार में नहीं उतरा था. उन्होंने ये भी कहा कि देश में हो रहे आम चुनाव तथा कमजोर मार्केट सेंटीमेंट से बिक्री पर असर पड़ रहा है
गोयल ने कहा, ‘‘आने वाले समय में ऑटो इंडस्ट्री कठिन साल की ओर बढ़ रही है. फ्यूल के दाम में उतार-चढ़ाव, नये रेगुलेशन के कारण कार के दाम में वृद्धि तथा साल के अंत तक भारत चरण बीएस 6 व्यवस्था लागू करने के कारण माल भंडार पर नियंत्रण के कारण बिक्री प्रभावित हो रही है. हालांकि अप्रैल 2019 में होंडा कार्स ने 220 यूनिट व्हीकल एक्सपोर्ट किए हैं.
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड भारत में प्रीमियम कारों की मैन्यूफैक्चर्रस है जिसकी स्थापना 1995 में हुई थी. एचसीआईएल के पास दो मैन्यूफैक्चरिंग संयंत्र हैं जो उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा औप राजस्थान के अलवर जिले में तापुकारा में हैं.
कंपनी की प्रोडक्ट रेंज में होंडा ब्रियो, होंडा जैज, होंडा अमेज़, होंडा डब्ल्यूआर-वी, होंडा बीआर-वी, होंडा सिटी, होंडा सिविक और होंडा सीआर-वी हैं जो भारत में बनती हैं. कंपनी की देशभर में 264 शहरों में 381 फैसिलिटी हैं जो इसके मजबूत बिक्री और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को और पुख्ता बनाती हैं.
मारुति की बिक्री 17 प्रतिशत घटी है पैसेंजर कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री इस साल अप्रैल महीने में 17.20 प्रतिशत गिरकर 1,43,245 यूनिट्स पर आ गयी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले साल अप्रैल में उसने 1,72,986 वाहनों की बिक्री की थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















