Hexaware Technologies IPO: हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज आईपीओ की शानदार लिस्टिंग, इश्यू प्राइस से 11 फीसदी ऊपर स्टॉक ने लगाई छलांग
Hexaware Technologies IPO Listing: 708 रुपये इश्यू प्राइस वाला स्टॉक बीएसई पर 3.24 फीसदी के उछाल के साथ 731 रुपये और एसएसई पर 5.22 फीसदी के उछाल के साथ 745 रुपये पर लिस्ट हुआ है.

Hexaware Technologies IPO Listing: आईटी सर्विसेज प्रोवाइड करने वाली मुंबई बेस्ड कंपनी हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की बेहतर लिस्टिंग हुई है. 708 रुपये इश्यू प्राइस वाला स्टॉक बीएसई पर 3.24 फीसदी के उछाल के साथ 731 रुपये और एसएसई पर 5.22 फीसदी के उछाल के साथ 745 रुपये पर लिस्ट हुआ है. फिलहाल हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का शेयर इश्यू प्राइस से 6.84 फीसदी के उछाल के साथ 756.45 रुपये पर कारोबार कर रहा है. लिस्टिंग के साथ ही हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का मार्केट कैप करीब 46000 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है.
हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज ने आईपीओ में जुटाये 8750 करोड़
हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Hexaware Technologies Ltd) ने आईपीओ के जरिए बाजार से 8750 करोड़ रुपये जुटाये हैं. कंपनी का आईपीओ 12 से 14 फरवरी 2025 तक निवेश के लिए खुला हुआ था. कंपनी ने आईपीओ के लिए 674 - 708 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया था. आईपीओ पूरी तरह ऑफर फॉर सेल था यानी कंपनी के मौजूदा निवेशक ने हिस्सेदारी बेचा है नए शेयर्स आईपीओ में नहीं जारी किए गए हैं. हेक्यावेयर टेक्नोलॉजीज में प्रमोटर CA Magnum Holdings की होल्डिंग 95.03 फीसदी है.
केवल 2.79 गुना हुआ था सब्सक्राइब
हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के सब्सक्रिप्शन डेटा पर नजर डालें तो 8750 करोड़ रुपये वाला आईपीओ केवल 2.79 गुना सब्सक्राइब हुआ था. संस्थागत निवेशकों के चलते आईपीओ का बेड़ा पार लगा. संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व कोटा 9.55 गुना सब्सक्राइब हुआ जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों का कोटा केवल 0.21 गुना ही भर सका. जबकि रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व कोटा केवल 0.11 गुना ही सब्सक्राइब हुआ. शेयर बाजार में आई सुनामी के चलते निवेशकों ने आईपीओ से दूर बना ली.
दो दशकों में हेक्यावेयर टेक्नोलॉजीज ऐसी पहली बड़ी आईटी कंपनी है जो स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुई है. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज अभी से करीब 2 दशक पहले 4,713 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आई थी. हेक्यावेयर टेक का आईपीओ टीसीएस के आईपीओ की तुलना में लगभग 2 गुना बड़ा है. कार्लाइल ने 2021 में हेक्सावेयर को बेयरिंग प्राइवेट इक्विटी एशिया से लगभग 3 बिलियन डॉलर में खरीदा था.
ये भी पढ़ें
Source: IOCL

























