सोने-चांदी के भाव में आज दर्ज की गई गिरावट, जानें नए दाम क्या हैं
लॉकडाउन खुलने से आर्थिक गतिविधियों में तेजी आई है और इससे शेयर बाजार में रिकवरी हो रही है. इसी वजह से गोल्ड और सिल्वर में गिरावट आ रही है.

सोने-चांदी की कीमत में आज गिरावट दर्ज की गई है. ग्लोबल मार्केट के उलट भारतीय बाजार में गोल्ड और सिल्वर के दाम में गिरावट दर्ज की गई. दरअसल लॉकडाउन खुलने से आर्थिक गतिविधियों में तेजी आई है और इससे शेयर बाजार में रिकवरी हो रही है. इसी वजह से गोल्ड और सिल्वर में गिरावट आ रही है.
मंगलवार को वायदा बाजार में गोल्ड की कीमत 0.09 फीसदी यानी 43 रुपये (प्रति दस ग्राम) गिर कर 46,058 पर पहुंच गई. वहीं सिल्वर के दाम 0.18 फीसदी यानी 85 रुपये घट कर 48,100 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए. अहमदाबाद के बुलियन मार्केट में मंगलवार को गोल्ड हाजिर की कीमत 46,264 रुपये प्रति दस ग्राम रही.
सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में गोल्ड का भाव
एचडीएफसी सिक्योरिटिज के मुताबिक सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में गोल्ड की कीमत 348 रुपये बढ़ कर 46,959 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई. चांदी में भी 794 रुपये की बढ़त दर्ज की गई और यह 49,245 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को गोल्ड की कीमत कमजोर डॉलर की वज से चढ़ गई. हालांकि यह सीमित दायरे में कारोबार करता रहा. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर के दाम 0.1 फीसदी चढ़ कर 1695.48 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए . वहीं अमेरिकी वायदा बाजार में इसके दाम 0.2 फीसदी गिर कर 1,701 डॉलर पर पहुंच गए.
दरअसल लॉकडाउन के बाद अधिकतर देशों में आर्थिक गतिविधियां शुरू हो गई हैं और इससे शेयर बाजार की रौनक धीरे-धीरे लौट रही है. इस वजह से निवेशकों का रुझान गोल्ड बाजार की ओर कम हो रहा है.चीन और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ने और दुनिया के केंद्रीय बैंकों की ओर से राहत पैकेज जारी किए जाने से इसकी कीमतों में उछाल दर्ज की गई थी. वैसे लॉकडाउन की वजह से शेयर बाजार को लगे झटके ने भी निवेशकों का गोल्ड की ओर रुझान बढ़ाया था. एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह जोर नहीं पकड़ेंगी तब तक निवेशकों की गोल्ड में होल्डिंग नहीं घटेगी. वैसे भारतीय रिटेल बाजार में सोने की मांग अभी कम ही देखी जा रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















