सोना बड़ी गिरावट के साथ 3 हफ्ते के निचले स्तर पर, चांदी 450 रुपये कमजोर
कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की संभावना के बीच डॉलर की मजबूती से कारोबारी सेंटीमेंट पर असर पड़ा.

नई दिल्लीः सर्राफा बाजार में आज बड़ी गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. कमजोर ग्लोबल संकेतों से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आज 600 रुपये टूटकर तीन हफ्ते के निचले स्तर 30,950 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. लोकल ज्वैलर्स की मांग घटने से कीमती मेटल्स की कीमतों पर दबाव रहा.
क्यों आई सोने में गिरावट कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की संभावना के बीच डॉलर की मजबूती से कारोबारी सेंटीमेंट पर असर पड़ा. इससे निवेश के सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने का आकर्षण घटा.
ग्लोबल और दिल्ली के बाजार में सोने के दाम राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता 600-600 रुपये की भारी गिरावट के साथ क्रमश: 30,950 और 30,800 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. इससे पहले 18 जनवरी को भी सोना 99.9 फीसदी शुद्धता 30,950 रुपये प्रति दस ग्राम पर था. गिन्नी के भाव हालांकि 24,800 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रहे. सिंगापुर में सोना 0.61 फीसदी के नुकसान से 1310.10 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.37 फीसदी टूटकर 16.28 डॉलर प्रति औंस पर आ गई.

Source: IOCL






















