कोर सेक्टर की विकास दर में गिरावटः जनवरी में घटकर 3.4%

नई दिल्लीः कोर सेक्टर की वृद्धि दर में सुस्ती देखने को मिली है. जनवरी में कोर सेक्टर की वृद्धि दर घटकर 3.4 फीसदी रही है. दिसंबर में कोर सेक्टर की वृद्धि दर बढ़कर 5.6 फीसदी रही थी. सालाना आधार पर भी कोर सेक्टर की वृद्धि दर में गिरावट देखी गई है. पिछले साल जनवरी में कोर सेक्टर की वृद्धि दर 5.7 फीसदी रही थी. अप्रैल 2016 से अब तक यानी 10 महीनों में कोर सेक्टर की वृद्धि दर 4.8 फीसदी रही है.
8 कोर सेक्टर में उत्पादन गिरने वाले सेक्टर्स का आंकड़ा जनवरी में स्टील उत्पादन में नरमी देखने को मिली है. महीने दर महीने आधार पर जनवरी में स्टील का उत्पादन 14.9 फीसदी से घटकर 11.4 फीसदी रहा है. महीने दर महीने आधार पर जनवरी में सीमेंट का उत्पादन भी गिरा है. जनवरी में सीमेंट का उत्पादन -13.3 फीसदी रहा है जो कि दिसंबर में -8.7 फीसदी रहा था. महीने दर महीने आधार पर जनवरी में रिफाइनरी प्रोडेक्ट्स का उत्पादन 6.4 फीसदी से घटकर -1.5 फीसदी रहा है. महीने दर महीने आधार पर जनवरी में फर्टिलाइजर्स का उत्पादन -4.7 फीसदी के मुकाबले -1.6 फीसदी रहा है. महीने दर महीने आधार पर जनवरी में इलेक्ट्रिसिटी का उत्पादन 6 फीसदी से घटकर 4.8 फीसदी रहा है.
उत्पादन बढ़ने वाले सेक्टर्स का आंकड़ा जनवरी में कोल उत्पादन में बढ़त देखी गई है. महीने दर महीने आधार पर जनवरी में कोयले का उत्पादन दिसंबर के 4.4 फीसदी से बढ़कर जनवरी में 4.8 फीसदी रहा है. महीने दर महीने आधार पर जनवरी में कच्चे तेल का उत्पादन बढ़कर 1.3 फीसदी रहा है जो दिसंबर में -0.8 फीसदी पर रहा था. महीने दर महीने आधार पर जनवरी में नैचुरल गैस का उत्पादन -0.01 फीसदी से बढ़कर 11.9 फीसदी रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















