चीन के अलावा इन दो देशों को भी ट्रंप के टैरिफ से होगा तगड़ा नुकसान, यहां से भर-भरकर अमेरिका पहुंचाया जाता है सामान
Trump Tariff: ट्रंप के टैरिफ की चपेट में दुनिया के कई देश हैं. चीन पर इसका जोदार असर दिखने के साथ ही कनाडा और मेक्सिको को भी अधिक नुकसान होने की संभावना है.

Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले हफ्ते भारत समेत दुनिया के कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगा दिया है. कई देशों पर तो 50 परसेंट तक टैरिफ लगाया गया है. ट्रंप ने सभी देशों पर 10 परसेंट का बेसलाइन टैरिफ लगाया है. ट्रंप के इस टैरिफ का सबसे ज्यादा असर दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों और दुनिया की कुछ सबसे कमजोर अर्थव्यवस्थाओं पर पड़ा है. इससे इन देशों में ट्रम्प प्रशासन की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय विकास (यूएसएआईडी) विदेशी सहायता अनुबंधों में की गई 90 परसेंट कटौती का प्रभाव और बढ़ गया है.
टैरिफ लिस्ट से कनाडा और मेक्सिको बाहर
अमेरिका ने मेक्सिको और कनाडा को यूएस-मेक्सिको-कनाडा समझौते (USMCA) के तहत 10 प्रतिशत बेसलाइन और रेसिप्रोकल टैरिफ की लिस्ट से बाहर रखा गया है. दरअसल, ट्रंप के पहले कार्यकाल में लागू USMCA (यूनाइटेड स्टेट्स-मेक्सिको-कनाडा एग्रीमेंट) मुक्त व्यापार को बढ़ावा देता है और इसी के तहत इन्हें टैरिफ लिस्ट से बाहर रखा गया है.
बता दें कि USMCA के तहत आने वाले सामानों पर 0 परसेंट टैरिफ रहेगा, जबकि गैर-USMCA सामानों पर 25 परसेंट और ऊर्जा पर 10 परसेंट टैरिफ लगेगा. मैक्सिको और कनाडा को इसलिए भी छूट दी गई है क्योंकि ये ऑटोमोबाइल और एनर्जी के सेक्टर में उत्तरी अमेरिका के लिए एक प्रमुख सप्लाई चेन है, जो अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए अहम हैं. हालांकि, कनाडा और मैक्सिको अगर सीमा सुरक्षा और व्यापार घाटे पर अमेरिका का सहयोग नहीं करते हैं तो उन पर भी टैरिफ लागू हो सकता है.
किन देशों पर सबसे ज्यादा टैरिफ का असर?
अइस लिस्ट पर चीन का नाम सबसे पहले आता है. ट्रंप ने इस हफ्ते की शुरुआत में चीन पर 54 परसेंट टैरिफ की घोषणा की थी. इस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए चीन ने अमेरिकी आयातों पर 34 परसेंट का टैरिफ लगा दिया और अब अमेरिका ने चीन को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि अगर चीन ने 8 अप्रैल तक 34 परसेंट टैरिफ को नहीं हटाया तो उस पर अतिरिक्त 50 परसेंट का टैरिफ लगाया जाएगा. ऐसे में चीनी सामानों पर कुल टैरिफ 94 परसेंट हो जाएगा. चीन अमेरिका को 430 बिलियन डॉलर का सामान एक्सपोर्ट करता है. ऐसे में टैरिफ बढ़ने से नुकसान की संभावना भी काफी बढ़ जाती है.
कनाडा और मेक्सिको को भी नुकसान
ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको पर भी 25 परसेंट टैरिफ लगाया है, जैसा कि पहले ही बताया जा चुका है. कनाडा के जिन सामनों पर अमेरिकी टैरिफ की गाज गिरी है उनमें कपड़े और परिधान शामिल हैं. इससे लगभग 253 बिलियन डॉलर का आयात प्रभावित हुआ. 2024 में कनाडा ने अमेरिका में लगभग 421.2 बिलियन डॉलर के सामान का निर्यात किया था.
इसी तरह से मेक्सिको 507 बिलियन डॉलर का सामान अमेरिका में भेजता है. इनमें से 236 बिलियन डॉलर - लगभग 47 परसेंट पर मौजूदा 25 परसेंट लागू है. हालांकि, 2 अप्रैल से इसमें होने वाले बदलाव अभी लागू हुए हैं या नहीं इस बारे में अभी पुख्ता कुछ नहीं कहा जा सकता. इसी के साथ मेक्सिको अमेरिका के लिए पैसेंजर व्हीकल और ऑटो पार्ट्स का भी बहुत बड़ा एक्सपोर्टर है, जो कुल 131 बिलियन डॉलर का है. इन तीन देशों से अमेरिका में स्टील और एल्युमीनियम भी भेजे जाते हैं.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















